May 3, 2025

डीएवी शताब्दी कॉलेज के बीबीए विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन निबंध लेखन

0
201
Spread the love

Faridabad News, 11 Oct 2021: डीएवी शताब्दी कॉलेज के बी० बी० ए विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भारत के 10 राज्यों हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र, तमिल नाडु, बिहार, सिक्किम के 70 से भी अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के लेखन कौशल को बढ़ाना था।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य महोदय डॉ० सविता भगत रही,जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और आशीर्वचन दिए। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में श्रीमती अंजू सेहरावत, श्रीमती सोनिया शर्मा, श्रीमती श्वेता वर्मा, श्रीमतीममता कुमारी रहे। इस प्रतियोगिता में हिंदी लेखन में हरियाणा की वैश कॉलेज रोहतक की आरुषि ने प्रथम स्थान, चेतना ने द्वितीय स्थान,एवं हरियाणा के सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल की प्रिया ठाकुर ने और राजस्थान की एन आई एम एस यूनिवर्सिटी की स्मृति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता के इंग्लिश निबंध लेखन में उत्तराखंड की यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून के आर्य राय ने प्रथम स्थान,हरियाणा की ही डीएवी शताब्दी कॉलेज की शिवानी मिश्रा ने द्वितीय स्थान एवं महाराष्ट्र के नर्सी मूंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के शशिइंदर गेरा ने और आईएमसीसी इंस्टिट्यूट पुणे की अक्षदा लदाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्री मुकेश बंसल (कोऑर्डिनेटर बी० बी० ए) इस कार्यक्रम के समन्वयक रहे। श्री मुकेश बंसल सर ने रिजल्ट की घोषणा की और प्रतिभागियों को आशीर्वचन दिए। यह कार्यक्रम कुमारी भारती अग्रवाल एवं श्रीमती रीटा डागर के संयोजन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ० सुरभि(डीन बी०बी०ए) श्रीमती अंकिता मोहिंद्रा(विभागाध्यिक्षका बी०बी०ए) सहित बी०बी०ए विभाग के सभी प्राध्यापकगण भी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *