पांच मई को फरीदाबाद पहुंचेगी भक्ति शक्ति यात्रा, होगा भव्य स्वागत

- माता ज्वाला देवी से ज्योति लेकर 30 अप्रैल को शुरू हुई थी यात्रा
फरीदाबाद। हर मंदिर को फिर शक्ति केंद्र में बदलने और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनाने के उद्देश्य से शुरू हुई भक्ति शक्ति यात्रा 5 अप्रैल को शहर पहुंचेगी। यात्रा का प्रसिद्ध पुराने फरीदाबाद स्थित पथवारी मंदिर में जोरदार स्वागत किया जाएगा। यात्रा के स्वागत के लिए शाश्वत हिन्दू प्रतिष्ठान, सामाजिक समरसता मंच सहित अनेकों सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक संगठन तैयारियों में जुटे हैं।
यात्रा की तैयारी में जुटे आयोजक मुकेश, विमल, सतीश, प्रवीण, बृजेश, तरूण और पूरण ने बताया कि ये यात्रा हिमाचल प्रदेश के माता ज्वाला देवी से ज्योति लेकर नाै प्रांतों को होते हुए लगभग 2000 किलोमीटर की यात्रा के बाद मध्य प्रदेश के घुरेल स्थित श्री पशुपतिनाथ मंदिर में ज्योति प्रज्वलित कर संपन्न होगी। योगी ने बताया कि हर मंदिर को फिर शक्ति केंद्र में बदलने की जरूरत है। मंदिरों को सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनाना है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति की ज्योति समाज के अंतिम छोर तक पहुंचे और सामाजिक समरसता का भाव जन-जन मे जागृत हो।