May 3, 2025

विधायक सीमा त्रिखा ने शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में राधा अमर मेमोरियल बैडमिंटन अकादमी का उद्धघाटन किया

0
110
Spread the love

Faridabad News, 11 Oct 2021: सेक्टर 21-ए स्थित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में बच्चों को वर्ल्ड स्तर की सुविधा देने के उद्देश्य से साई बैडमिंटन अकादमी का निर्माण किया गया है। जिसका उद्घाटन बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा, महंत मुनि महाराज द्वारा राधा अमर मेमोरियल हॉल का रविवार को किया गया है। इस मौके पर शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मनोज नरूला, तन्नू नरूला, जगदीश नरूला, अर्जुन नरूला, सचिन नरूला, हरीश नरूला, कमल वशिष्ठ, नागेंद्र सिंह, कवल खत्री, भी उपस्थित थे। शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मनोज नरूला ने बताया कि बैडमिंटन का भविष्य आगे बढ़ सके। इसके लिए 3 कोर्ट वाली वर्ल्ड स्तर के नियमों के हिसाब से साईं बैडमिंटन अकादमी स्कूल में तैयार की गई है। स्कूल के बैडमिंटन पसंद करने वाले बच्चों के साथ आस-पास के इस खेल से जुड़े बच्चे और खिलाड़ी यहां बेहतरीन कोच से ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि ये अकादमी बैडमिंटन में भविष्य के खिलाड़ी तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मनोज नरूला ने बताय कि स्कूल छात्रों को इससे अकादमी से बहुत फायदा मिलेगा वो कही और दूर नहीं जायेगे प्रैक्टिस करने और बैडमिंटन प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के खिलाड़ियों को सिंगल व डबल वर्ग में भाग लगे । उन्होंने कहा कि बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए उनका खेलकूद में नियमित रूप से भाग लेना जरूरी है। समय समय पर स्कूल छात्रों और इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता भी कराई जाएगी और उन्होंने कहा कि खिलाडी कि सबसे पहले की फिटनेस सुधारने पर ध्यान दिया जाता है इसके बाद बैडमिंटन कोर्ट मैं प्रैक्टिस के लिए भेजा जाता है उन्होंने बताया कि एक खिलाडी के लिए संतुलित खान-पान का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है प्रत्येक खिलाड़ी के लिए बनाया जायेगा ट्रेनिंग शेड्यूल ताकि उसकी ट्रेनिंग अच्छी हो सके I

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *