शिक्षक दिवस पर लांयस क्लब फरीदाबाद एवरसाइन ने किया अध्यापकों व बच्चों को सम्मानित

Faridabad News, 05 Sep 2019 : लांयस क्लब फरीदाबाद एवरसाइन ने गर्वमैंट प्राइमरी स्कूल संत नगर ओल्ड फरीदाबाद में आज शिक्षक दिवस पर सभी अध्यापकों को सम्मानित किया व मेधावी बच्चों को नगद स्कालरशिप भी वितरित की गई। लांयस क्लब फरीदाबाद एवरसाइन के प्रधान लॉयन तरुण खरबंदा ने आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लॉयन अनिल अरोड़ा, पीएमसी चीफ हरियाणा, प्रोजेक्ट चेयरमैन लॉयन संजय अत्री, जोन चेयरपर्सन लॉयन कुलदीप कालरा व गाईडिंग लॉयन आर.के. चिलाना का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। क्लब के पैट्रर्न लॉयन सतीश परनामी ने विस्तार से बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर आज संत नगर के गर्वमैंट प्राईमरी स्कूल में बच्चों शिक्षित करने वाली अध्यापकों को क्लब द्वारा सम्मानित करके सभी लॉयन मेम्बर अपने आपको सम्मानित महसूस कर रहे है और बताया कि पिछले 15 साल से क्लब शिक्षक दिवस पर इसी प्रकार अध्यापकों को सम्मानित करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि समाज व देश निर्माण में शिक्षकों का अह्म किरदार होता है इसलिए वह समाज के आदर्श होते है और उन्हें सम्मानित करना एक सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में 7वीं कक्षा के मेधावी छात्र सोनू, 5वी कक्षा की अराध्या, प्रीति, छठी कक्षा के मोहित, चौथी कक्षा की रुखसार को बेहतर अंक प्राप्त करने पर क्लब द्वारा नकद स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया वहीं लॉयन आर.के. चिलाना ने 5वीं कक्षा में प्रथम स्थान पर आए बच्चे मूलचंद को कैश अवार्ड दिया। कार्यक्रम में लॉयन संजय अत्री ने प्राईमरी स्कूल के कच्चे प्रांगण को एक महीने के अंदर पक्का करवाने का आश्वासन दिया, जिसका सभी मेम्बर व स्कूल स्टाफ ने धन्यवाद किया। इस मौके पर अपनी ऑफिशियल विजिट पर आए जोन चेयरपर्सन लॉयन कुलदीप कालरा ने भी क्लब की भूरि-भूरि प्रशंसा की। अंत में लॉयन आर.के. गोयल ने आए हुए सभी सदस्यों एवं स्कूल स्टाफ व बच्चों का धन्यवाद किया वहीं स्कूल के प्रिंसिपल महेंद्र कुमार ने सभी लॉयन मेम्बर का शिक्षकों व बच्चों को सम्मानित करने पर उनका आभार जताया। इस अवसर पर लॉयन सी.पी. तनेजा, विष्णु गोयल आदि ने बढ़चढक़र भाग लिया।