मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों व किसानों के मामले को लेकर नयनपाल रावत को सौंपी जिम्मेदारी

0
941
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 Aug 2020 : प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार को अपने फरीदाबाद दौरे के दौरान हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत के चंदावली स्थित कार्यालय में जलपान कार्यक्रम में पहुंचे, जहां सोशल डिस्टेसिंग के तहत मुख्यमंत्री का पृथला क्षेत्र की धरा में पधारने पर स्वागत किया गया। विधायक नयनपाल रावत व अन्य मौजिज लोगों ने मुख्यमंत्री का कार्यालय पहुंचने पर फूलों का गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान आईएमटी के उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनके समक्ष आईएमटी में टूटी सडक़ों सहित अन्य विकास के मुद्दे पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों के समक्ष विधायक नयनपाल रावत से कहा कि वह इस मामले को लेकर एक रिपोर्ट तैयार करवाए कि अब तक यहां कितना पैसा आया है और कितना पैसा लगा है ताकि आईएमटी मेें उद्योगपतियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाया जा सके। इसके उपरांत विधायक नयनपाल रावत ने मुख्यमंत्री के समक्ष पिछले 3 वर्षाे से आईएमटी में धरनारत पांच गांवों के किसानों की बात रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने विधायक श्री रावत से कहा कि वह किसानों व एचएसआईडीसी के अधिकारियों से बातचीत करके इस पूरे मामले की पुन: जांच करवाएं ताकि इस मामले को जल्द निपटाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उद्योगों को प्रोत्साहन देने का कार्य कर रही है और उद्योगपतियों को भी हर प्रकार का बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने के लिए कार्य कर रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव चंदावली में लोगों को बड़ी सौगात देते हुए लगभग छह करोड़ की लागत से बनाए गए प्रदेश के पहले डिजिटल पार्क सरोवर और प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। जलपान के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा व विधायक नयनपाल रावत ने विकास को लेकर चर्चा की और रूपरेखा बनाई। इस दौरान बघेल समाज के मौजिज लोगों ने मुख्यमंत्री का एससी वर्ग में शामिल करने पर उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा, राजेश नागर, प्रवीन डागर, नरेंद्र गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, महापौर श्रीमती सुमन बाला, जिला उपायुक्त यशपाल यादव, एचएसआईडीसी के एससी कृष्ण कुमार, ज्ञान कौशिक, लक्ष्मण तंवर एडवोकेट सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here