एक लाख हाजिरी के साथ सूरजकुंड मेला में संडे बना सुपर संडे

0
1432
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 Feb 2019 : 33वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में रविवार को लोगों की भारी भीड रही। हजारों की तादाद में बच्चे, नवयुवक, महिलाएं व बुजुर्ग मेला को देखने के लिए सूरजकुंड पहुंचे। मेले में विभन्न देशों और अलग-अलग राज्यों की सैकड़ों स्टॉलें लगाई गई हैं। स्टॉलों में विभिन्न प्रकार का हस्तशिल्प से जुडा हुआ सामान व उत्पाद रखे गए हैं। रविवार को मेला देखने के लिए पहुंचे लोगों ने एक ओर जहां विभिन्न राज्यों सहित अलग-अलग देशों के हस्तशिल्प की स्टॉलों को देखा और जमकर खरीददारी की। विभिन्न स्टॉलों के दुकानदारों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अवकाश का दिन होने के कारण आज भारी भीड है और बिक्री भी खूब हो रही है।

तेलंगाना राज्य के पीटा रामोलू ने स्टॉल नंबर-192 लगा रखी है। इस स्टॉल पर कलमकारी जूट काटन व दरी का सामान रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस कारीगरी की बदौलत उनको बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में अयोजित हुए कार्यक्रम में कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी द्वारा राष्ट्रीय अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। स्टॉल नंबर-188 पर साड़ी, सूट, शॉल और दुपट्टा का सामान रखा गया है। स्टॉल के दुकानदार ने बताया कि रविवार के दिन महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से आए मौहम्मद आमिर ने स्टॉल नंबर-142 पर आम व शीशम की लकड़ी से तैयार किया गया विभिन्न प्रकार का सामान लगा रखा है। स्टॉल में लकड़ी के टेबल, कुर्सी, लालटेन, लैंप, सोफा सहित अनके प्रकार के उत्पाद रखे गए हैं। मौहम्मद आमिर ने बताया कि रविवार को इतनी बिक्री हुई की पिछले दिनों के सभी रिकॉर्ड टूट गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here