हैंड वॉश करके विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश

0
1739
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Oct 2018 : विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में विश्व हैंड वास डे मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के हाथ धुलवाए गए। बच्चों को हाथ धोने के फायदे बताए गए। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि बच्चों में अच्छी आदतें डालकर उन्हें श्रेष्ठ बनाया जा सकता है। श्री यादव ने बच्चों को बताया गया कि हाथ न धोने से खांसी, जुकाम, बुखार, पेट आदि बहुत से खतरनाक बीमारियां हो जाती हैं। छात्र-छात्राओं ने समूह बनाकर खाना खाने से पहले अपने साथियों के हाथ धुलवाए और बताया गया कि किस तरह हाथों को स्वच्छ रखने से बीमारियों से बचा जा सकता है।

इस अवसर पर विद्यालय की डॉयरेक्टर सुनीता यादव ने बच्चों को बताया कि हाथ कब कब धोना है। खाना बनाने से पहले, खाना खाने या खिलाने के पहले शौच के बाद, मल साफ करने के बाद, अगर हम लोग इस पर पूर्ण रूप से ध्यान दें तो लगभग 40 प्रतिशत बीमारियों से बचाव कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here