रिपब्लिक डेः एस्ट्यूट केयर ने दिल्ली स्वच्छता अभियान- 100 घंटों का क्लीनिंग ड्राइव की घोषणा की

0
656
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 19 Jan 2021 :  भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर एस्ट्यूट केयर ने ‘दिल्ली स्वच्छता अभियान’ नाम से क्लीनलीनेस कैम्पेन शुरू किया है। इस अभियान के हिस्से के तौर पर प्रतिष्ठानों और घरों में स्वच्छता करने वाली प्रमुख कंपनी ने आज राजधानी दिल्ली के वसंत विहार से झंडी दिखाकर 100 घंटे की सफाई अभियान का संकल्प लिया है।

दिल्ली स्वच्छता अभियान का उद्देश्य ‘बड़ा बदलाव लाने के लिए छोटा कदम’ उठाना है। सार्वजनिक क्षेत्रों की सफाई के अलावा नई दिल्ली के वसंत विहार इलाके में लगभग 3 घंटे तक सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान ‘क्लीनर और ग्रीनर’ दिल्ली के साथ-साथ वेस्ट मैनेजमेंट के लिए चेतना जगाने का प्रयास करेगा।

इस पहल पर एस्ट्यूट केयर के संस्थापक कैप्टन शाजी कुमार ने कहा, “मौजूदा समय में जागरुकता इस घड़ी की आवश्यकता है और बड़े पैमाने पर उद्योगों और राष्ट्र के तौर पर स्वच्छता मानकों पर खरा उतरना भी बेहद जरूरी है। सरकार ने राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत अभियान के साथ अपनी भूमिका निभाई है। अब हमने अपने दिल्ली स्वच्छता अभियान- 100 घंटे की क्लीनलीनेस ड्राइव के साथ मशाल को आगे बढ़ाने की कल्पना की है। गणतंत्र दिवस से पहले एस्ट्यूट केयर न केवल प्रासंगिक क्षेत्रों की सफाई करेगा, बल्कि लोगों में जागरूकता भी बढ़ाएगा कि कैसे वे इस आंदोलन का हिस्सा बनकर राष्ट्र-निर्माण में योगदान दे सकते हैं। हमने पहले चरण में दक्षिणी दिल्ली के ज्यादातर क्षेत्र को कवर करने की योजना बनाई है। ”

चार सफाई दल और एक एक्जीक्यूटिव दिए गए क्षेत्र में इकट्ठा होंगे और जगह को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए सफाई शुरू करेंगे। एस्ट्यूट केयर कचरा भी इकट्ठा करेगा और पास के एमसीटी डिस्पोजल सेंटर में इसका निपटान करेगा।

एस्ट्यूट आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड का ही एक हिस्सा एस्ट्यूट केयर दिल्ली-एनसीआर में होम, वर्कप्लेस, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सैनिटाइजेशन एंड डिसइंफेक्शन सेवाएं प्रदान करता है। इसके कुछ प्रसाद में स्वच्छता, डीप क्लीनिंग, अपहोल्स्टर क्लीनिंग, कार्पेट केयर, पोस्ट रेनोवेशन क्लीनिंग, प्री-हाउसवार्मिंग क्लीनिंग, प्री-पोस्ट पार्टी / इवेंट क्लीनिंग, सोसाइटी कॉमन एरिया क्लीनिंग और पेस्ट कंट्रोल सर्विस के साथ ही कुछ अन्य सेवाएं शामिल हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here