किराएदारों से लॉकडाउन पीरियड का किराया न लें मालिक : सुमित गौड़

0
923
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 June 2020 : लॉकडाउन के दौरान सरकार ने जहां मालिकों से किराएदारों से किराए न देने के निर्देश दिए थे वहीं अब इस आदेशों की बिल्डिंग मालिक अवहेलना करके किराएदारों को तंग कर रहे है, जिसको लेकर अब कांग्रेसी नेताओं ने मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने सेक्टर-14 मार्किट एवं फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के किराएदारों के साथ विभिन्न जगहों शामिल होकर उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान अधिकतर किराएदारों ने मालिकों पर किराए के लिए बाध्य करने का आरोप लगाया। किराएदारों की समस्याएं सुनने के बाद कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में पूरी तरह से उनके साथ है और जो भी दुकान व मकान मालिक किराएदारों को नजायज रूप से तंग करेगा, उसके खिलाफ हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर देश में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान का किराया मालिकों को माफ करना चाहिए अथवा आधा लेना चाहिए क्योंकि यह समय आपदा का समय था और इस आपदा के समय में अपने लोगों की सहायता करने का प्रयास करना चाहिए न कि मानवता के खिलाफ जाकर उनकी मजबूरी का फायदा उठाने का। उन्होंने कहा कि मालिकों को मानवता का परिचय देते हुए किराएदारों के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल रखना चाहिए और उन्हें रियायत देनी चाहिए। इस दौरान सुमित गौड़ ने सभी मालिकों से आग्रह किया कि वह लॉकडाउन पीरियड का किराया किराएदारों से न लें और आगे जब तक बीमारी की वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक आधा किराया लें क्योंकि अभी भी हालात ठीक नहीं है। इस मौके पर सुमित गौड़ ने सभी किराएदारों को विश्वास दिलाया कि उनके हकों के लिए अगर कानूनी लड़ाई लडऩी पड़ी तो वह पीछे नहीं हटेंगे। बैठक में एक कोर कमेटी का भी गठन किया गया, जो हर एरिया के लिए अलग-अलग होगी और आगामी 9 जून को पुन: एक बैठक के माध्यम से किराएदारों की समस्याओं को जाना जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here