उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया सेक्टर 15 में कम्यूनिटी सेंटर का शिलान्यास

0
934
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : फरीदाबाद विधानसभा को हरित हरियाणा और हाईटेक हरियाणा के लिए रोल मॉडल बनाना मेरा संकल्प है और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के दम ये लक्ष्य हर हाल में हासिल होगा। ये दावा उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 15 में व्यक्त किए जहां उन्होने 5 करोड़ रूपये 74 लाख रूपये की लागत से बनने वाले कम्यूनिटी सेंटर का शिलान्यास किया। ये कम्यूनिटी सेंटर इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस मौके पर विपुल गोयल ने सेक्टर 15 निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए मोबाइल एप को भी लॉन्च किया जिसे सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए एसोसिएशन ने तैयार किया है। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि सेक्टर 15 में ज्यादातर पढ़े लिखे और जागरूक लोग रहते हैं और ई गवर्नेंस का यहां के लोग बेहतर फायदा उठा सकते हैं। उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में जितना काम पिछले 3 साल में हुआ है उतना पिछले 25 साल में भी नहीं हुआ। पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए विपुल गोयल ने कहा कि लगातार हो रहे कार्यों के बाद भी काफी काम बाकी हैं,इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पूर्व सरकारों ने किस तरह फरीदाबाद की अनदेखी की। विपुल गोयल ने कहा कि इन समस्याओं का दीर्घकालीन समाधान हो सके इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य जारी हैं। उन्होने कहा कि मुझे विश्वास है कि 5 साल का रिपोर्टकार्ड लेकर जब मैं अगले चुनाव में जाऊंगा तो लोगों को शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा। विपुल गोयल ने दावा किया कि बिजली, पानी और सड़क की समस्या उनके कार्यकाल में रही तो वो अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होने इस मौके पर सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए के प्रधान संजय बतरा की भी तारीफ करते हुए कहा कि ई गवर्नेंस के जरिए सेक्टर की समस्याओं को दूर करने की कोशिश सभी सेक्टरों के लिए प्रेरणा है। इस मौके पर विपुल गोयल ने सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए द्वारा तैयार किए गए सॉफ्ट ट्रैक पर दौड़ भी लगाई। इस मौके पर पार्षद छत्रपाल, वीके मलिक, एचके बत्रा, बलदेव भाटिया, श्यामलाल गोयल, अजय जुनेजा, अशोक सिंह ,आरसी गुप्ता, सुभाष गुप्ता और आरसी गांधी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here