मानव रचना के चार कोर्सिस को मिला NBA से एक्रेडिटेशन

0
1923
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Oct 2018 : मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एं स्टडीज के चार कोर्सिस को एनबीए की ओर से मान्यता दी गई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन की ओर से चार बीटेक प्रोग्राम्स— कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी और मकैनिकल इंजीनियरिंग को एक्रेडिटेशन दिया गया है। आपको बता दें, अगस्त में 11 एक्सपर्ट्स की टीम ने कैंपस विजिट किया था। इस दौरान उन्होंने टीचिंग, लर्निंग, स्टूडेंट सक्सेस रेट, करियर गाइडेंस, प्लेसमेंट, रिसर्च एंड डेवेल्पमेंट का इंस्पेक्शन किया था। एक्सपर्ट टीम के मेंबर्स की ओर से की सिफारिशों के आधार पर मान्यता स्वीकृत की गई है।

इससे पहले मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज NAAC की ओर से ए ग्रेड एक्रेडिएशन, फाइव स्टार क्यू-एस रेटिंग, NIRF की ओर से टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन और एआईसीटीई से भी मान्यता प्राप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here