फोर्टिस अस्पताल व बादशाह खान अस्पताल ने मिल कर लगाया मुफ्त चिकित्सा जाँच शिविर

0
988
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 Aug 2019 : वार्ड नम्बर 21 के पार्षद जितेन्द्र भड़ाना ने अपने कार्यालय पर मुफ्त चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया, जहाँ पर फरीदाबाद के राजकीय अस्पताल बादशाह खान की डिप्टी सिविल सर्जन नरेंद्र कौर और डॉक्टर सीमा ने आस -पास की डिस्पेंसरी के डाक्टर वा अन्य सहयोगियों को बुलवाया उनके साथ फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉक्टर भल्ला और उनकी टीम अपनी आधुनिक मोबाईल मैडिकल यूनिट की पांच बसों के साथ पहुंचे और उन्होंने मिल आधुनिक मशीनों और डॉक्टरों के सयोग से लोगों की विभिन्न बिमारियों की जाँच की डॉक्टरों ने कुछ बी पी और शुगर के मरीजों को जाँच के बाद दवाईयां भी दी इस के साथ आधुनिक मैडिकल उपकरणों से लोगों के हार्ट , सहित कुछ गंभीर बिमारियों की भी जाँच की जिन लोगों को छाती में दर्द की शिकायत थी उनके एक्सरे भी किये गए जितेंद्र भड़ाना ने कहा की उनके वार्ड में अधिकतर लोग काम काजी है जो भागदौड़ भरी जिन्दगी में अपने स्वस्थ की देखभाल नहीं कर पाते और छोटी बिमारियों को नजर अंदाज करते रहते हैं जो की आगे चल कर गंभीर बीमारी बन जाती है जिसके घातक परिणाम होते हैं वो चाहते हैं की उनके वार्ड के लोग स्वस्थ और सुखी रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ने ये कैम्प लगाया ताकि आम जनता को लाभ हो सके अपने घर के पास स्वस्थ जाँच शिविर लगने से लोगों में भारी उत्साह था और यहाँ पर 205 लोगों ने अपनी जाँच कराई। इस मौके पर आर डब्लू के प्रधान अजय सिंह , बदन सिंह, रोहित, राहुल शर्मा, भगवान सिंह, माला देवी, इंद्रावती, शिव कुमार मास्टर, सुधा प्रधान आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here