गांव झारसेतली के सरकारी स्कूल में 7वां फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन

0
1721
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 Dec 2019 : आज गांव झारसेतली के सरकारी स्कूल में 7वां फुटबॉल टूनामेंट मैच का आयोजन डागर फुटबॉल क्लब झारसेतली द्वारा कराया गया जिसमें नंगला और घेंघोला टीम के बीच मैच हुआ नगला की टीम के प्लेयर पवन कर्मवीर विनोद कपिल नीरज तरुण रमेश इंदर मोहित सुरेश प्रमोद अनुज ने दूसरी  घेघोला टीम के प्लेयर साहिल दिनेश कपिल वेद प्रकाश हितेश चिंटू अशोक कुलदीप पदम मोहित सचिन के साथ फुटबॉल मैचा खेला। इसी मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा जी के सुपुत्र एवं समाजसेवी मुनेश पंडित जी ने दोनों टीमों से हाथ मिला मिलाकर उन्हें विजयी होने की शुभकामनाएं दी।  मैच की शुरूआत से पहले आनंद मेहता (प्रधान जिला फुटबॉल संघ फरीदाबाद)जी की माता श्रीमती विमल मेहता जी के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण किया। इस मौके पर समाजसेवी मुनेश पंडित जी ने कहा शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है खेलों से सामाजिक समर सता की भावना पनपती है उन्होंने कहा कि खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए हार जीत तो खिलाड़ियों के अनुभव व उनके प्रदर्शन पर निर्भर करती है  भाई मुनेश पंडित जी के साथ रमेश डगर जी हरवीर मावी पारस पाहिल जी का गांव की सरदारी और युवा साथियों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया वहां पर मौजूद सदस्य टेकचंद डगर, महेंद्र डगर, राजेंद्र डग, राजेश डागर, इंद्रजीत डगर, गिर्राज डागर, संजय डागर, दीपक डगर, प्रदीप डागर, सौरव धर्मेंद्र, अनिल पंकज, सोनू, राजेश, अनिल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here