लोकसभा प्रत्याशी अवतार भड़ाना के पक्ष में कांग्रेस हुई लामबंद

0
1836
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 April 2019 : कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना को आज उस समय बड़ी राजनैतिक कामयाबी मिली, जब पलवल से 5 बार विधायक रहे पूर्वमंत्री करण सिंह दलाल ने अपने खुले समर्थन का ऐलान करते हुए पलवल जिले से भारी बहुमत से जिताने का ऐलान कर दिया। उन्होंने यह ऐलान आज सुबह पलवल की न्यू कालोनी स्थित अपने निवास पर पहुंचे पूर्व सांसद अवतार भड़ाना को अपने समर्थकों की मौजूदगी में किया। मालूम हो कि तिगांव के विधायक ललित नागर को कांग्रेस की टिकट दिए जाने से कथित तौर पर खफा चल रहे विधायक करण दलाल ने लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए आज 23 अप्रैल को नामांकन करने का खुला ऐलान किया था, लेकिन अब कांग्रेस ने टिकट में तब्दीली कर भड़ाना को चुनावी मैदान में उतारने के बाद करण दलाल खुलकर भड़ाना के साथ आ गए है। यहां ध्यान रहे कि बडखल के पूर्व विधायक एवं हरियाणा के पूर्वमंत्री महेंद्र प्रताप सिंह से भी बीती रात ही कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी अवतार भड़ाना ने आर्शीवाद लेकर चुनावी रण में उतरने की रणनीति बना ली थी। पूर्वमंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने भी भड़ाना को विजय आर्शीवाद देकर प्रचार अभियान में जुट जाने का आह्वान किया था। वहीं श्री भड़ाना ने आज पृथला के पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया से भी उनके निवास पर मुलाकात कर आर्शीवाद प्राप्त किया और चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श कर भाजपा को घेरने की रणनीति बनाई। इसके अलावां उन्होंने बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर से भी मुलाकात कर सहयोग की अपील की। वहीं फरीदाबाद लोकसभा कांग्रेस की टिकट मांग रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता यशपाल नागर के निवास पर भी पहुंच चुनावी कमान संभालने का आह्वान किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का चुनाव इस बार कांग्रेस का कार्यकर्ता लड़ेगा इसलिए उन्होंने पार्टी के हर बड़े नेता व कार्यकर्ता से संपर्क कर वास्तुस्थिति को समझ चुनावी रण में कूदने की रणनीति बनाई है, जिससे कि भाजपा के पांच साल के गुंडाराज को पूरी तरह से खात्मा किया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है तथा सभी 9 के 9 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेसियों ने यूनिटी दिखाते हुए चुनावी समर में जीत हासिल करने के लिए अभियान शुरु कर दिया है। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं मेें नए रक्त का संचार हुआ है वहीं लोगों में भी भरपूर जोश है कि कब मतदान का दिन आए और इस गूंगी बहरी भाजपा सरकार को वोट की चोट से चलता किया जा सके क्योंकि पांच साल में सिवाए जुमलों के लोगों को कुछ हासिल नहीं हुआ है। हासिल हुआ है तो झूठ और लूट, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। श्री भड़ाना ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में जल्द चुनावी कार्यालय खोले जाएंगे, जहां से विधानसभा वाइज प्रचार और प्रसार की कमान संभाली जाएगी। उन्होंने दावा किया कि फरीदाबाद सहित हरियाणा की सभी दस की दस लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here