ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड  ने 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए नतीजों की घोषणा की

0
645
Spread the love
Spread the love

गुरुग्राम, भारत, 29 मई, 2022: ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, भारत की अग्रणी एकीकृत आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता, ने आज 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए अपने समेकित वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है। पिछले साल के मुकाबले जहां कंपनी के राजस्‍व में 18.5%  की बढ़त दर्ज की गई, वहीं समान अवधि में लाभ में शानदार 98% की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी ने प्रति शेयर 2 रुपये के अंतरिम लाभांश और अंकित मूल्य पर 100% भुगतान की घोषणा की है।

ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया है। (  टीसीआइ के प्रबंध निदेशक विनीत अग्रवाल  )

एकल आधार पर

प्रदर्शन के मुख्य आंकड़ें: वित्त वर्ष 2022 बनाम वित्त वर्ष 2021

  • परिचालन से मिलने वाला राजस्व सालाना आधार पर 18.5% बढ़कर 2905 करोड़ रुपये
  • वित्त वर्ष 2021 के 283 करोड़ रुपये के मुकाबले 421 करोड़ रुपये का एबिटा
  • वित्त वर्ष 2021 के 11.4% के मुकाबले 14.4% का एबिटा मार्जिन
  • वित्त वर्ष 2021 के 135 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 22 में 267 करोड़ रुपये का कर पश्‍चात लाभ (पीएटी), सालाना आधार पर 98% की वृद्धि
  • पीएटी मार्जिन वित्त वर्ष 2021 के 5.4% के मुकाबले बढ़कर 9.1% पहुंचा

समेकित

प्रदर्शन के मुख्य आंकड़ेंवित्त वर्ष, 2022 के मुकाबले वित्त वर्ष 2021

  • परिचालन से मिलने वाला राजस्व सालाना आधार पर 16.2% बढ़कर 3257 करोड़ रुपये
  • वित्त वर्ष 2021 के 307 करोड़ रुपये के मुकाबले 456 करोड़ रुपये का एबिटा मार्जिन
  • वित्त वर्ष 2021 के 10.8% के मुकाबले 13.9% एबिटा मार्जिन
  • वित्त वर्ष 2021 के 150 करोड़ रुपये के मुकाबले 293 करोड़ रुपये का कर पश्‍चात लाभ (पीएटी), 94.7% की वृद्धि
  • पीएटी मार्जिन वित्त वर्ष 2021 के 5.3% के मुकाबले 8.9% रहा

कंपनी के एकीकृत राजस्‍व में वृद्धि : 18.5%

शुद्ध लाभ में वृद्धि : 98%

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here