बाल महोत्सव नूँह के तीसरे दिन की प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

0
165
Spread the love
Spread the love

नूँह। आज जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2023 के तीसरे दिन प्रातःकालीन सत्र का शुभारंभ जिला परिषद नूँह के अध्यक्ष जान मोहम्मद ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों की प्रतिभा उभरकर सामने आती है और मैं इस तरह के कार्यक्रमों में हमेशा पूर्ण सहयोग करता रहूंगा|जिला परिषद अध्यक्ष जान मोहम्मद को जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री एवं प्राध्यापक अशरफ मेवाती द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया|
महोत्सव के सायंकालीन सत्र में संस्कृत विद्यापीठ पटौदी के अध्यक्ष स्वामी धर्मदेव ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने संस्कृत भाषा में श्लोककोच्चारण किया तथा सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल स्कूल नूँह की शिक्षिका द्वारा संस्कृत भाषा में किए गए श्लोककोच्चारण को सराहा आचार्य स्वामी धर्मदेव के सम्मान में डीसीडब्ल्यूओ कमलेश शास्त्री ने शाल भेंट की तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष सरदार जी एस मलिक ने स्वामी धर्मदेव के सम्मान में स्मृति चिन्ह् पेश किया| आज फन गेम, क्विज कंपटीशन,भाषण प्रतियोगिता एवं समूह गान प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिनमें जिले के लगभग 500 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। इस अवसर पर नगर परिषद नूंह के अध्यक्ष संजय मनोचा, जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल तावडू के प्रबंधक विनोद गोयल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति,अभिभावक, निर्णायक मंडल के सदस्य, शिक्षकगण, विद्यार्थी तथा बाल कल्याण परिषद के सुपरवाइजर लोकेश, , लोकेन्द्र, प्रदीप, अंजना, प्रीति, ज्योति, आशा, हेमलता, दीपक ,एकता मुकेश, रिजवान, इकबाल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here