टूटे नाखूनों को इस तरह जोड़ता है टी बैग

0
1273
Spread the love
Spread the love

Health News : लड़कियों को लंबे नाखून रखने का काफी शौक होता है। लेकिन यह शौक ज्यादा लंबे समय तक बरकरार नहीं रहता है। कई बार काम करने के दौरान ये टूट जाते हैं, जिससे उन्हें बाकी के नाखून भी उसके बराबर काटने पड़ते हैं। और उनकी लंबे नाखून रखने की ख्वाहिश बस ख्वाहिश ही रह जाती है।

आपकी इस समस्या का निदान हो सकता है। जी हां, इस समस्या को आप बस एक कागज के टी बैग से पूरी तरह हल कर सकती हैं और फिर आपका नाखून वापिस जुड़ जाएगा। आपको यकीन नहीं हो रहा है तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं।

इसके लिए अपनाये छोटे-छोटे आसान से पांच स्टेप्स

सबसे पहले अपने नाखून पर लगी नेल पॉलिश को हटाएं इस दौरान ध्यान रहे कि आप टूटे हुए नाखून को और नुकसान न पहुंचाएं।

एक बार नाखून साफ हुआ तो उसके बाद आप घर में रखा एक टी-बैग लें और कैंची के जरिए उसमें से अपने नाखून की चौड़ाई का हिस्सा काट लें।

इसके बाद आप टूटे हुए नेल पर ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश लगाएं। कोट लगाने के बाद पेपर टी बैग का कटा हुए हिस्से से आधा नाखून कवर कर लें।

जब टी बैग के साथ क्लियर नेलपेंट सूख जाए तो इसके ऊपर एक और कोट अप्लाई करें और उसे सूखने दें। ये कोट नाखून पर लगे टी बैग के पेपर को ट्रांसपेरेंट कर देगा।

नाखून के कोट के सूखते ही आप उस पर अपना पसंदीदा रंग की नेलपॉलिश लगा सकती हैं और आपका नाखून एक बार फिर जुड़ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here