त्रिमासिक जापानी लैंग्वेज प्रोग्राम का समापन समारोह हुआ

0
676
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 April 2022 : आज राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान सेक्टर 8, फरीदाबाद के प्रांगण में जापानीस फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा चलाए जा रहे त्रिमासिक जापानी लैंग्वेज प्रोग्राम का समापन समारोह हुआ। जिसके मुख्य अतिथि जैपनीज फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर कोजी सैतो रहे। प्रधानाचार्या श्री मती मीनू वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि मिस्टर कोजी सैतो तथा कोर्स की मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती अंबिका गुप्ता का मोमेंटो देकर स्वागत सम्मान किया । इस अवसर पर मिस्टर कोजी सैतो ने यह कोर्स उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए। उक्त कोर्स की लोकल कोऑर्डिनेटर शालिनी गर्ग, प्रवक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन विभाग ने बताया कि इस कोर्स से अब तक संस्थान की सैंकड़ों छात्राएं लाभान्वित हुई हैं। प्रधानाचार्या मीनू वर्मा ने बताया कि इस कोर्स की बदौलत इस बार लगभग 75 से 80% छात्राओं का सिलेक्शन जापानी मल्टीनेशनल कंपनी योकोहामा इंडिया लिमिटेड में हुआ है जो कि संस्थान के लिए बहुत गर्व की बात है। योकोहामा की मुख्य पदाधिकारी ने पहले ही इसे संस्थान के लिए एक मील का पत्थर बताते हुए छात्राओं के भविष्य के लिए बहुत फायदेमंद बताया था। प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी श्री पदम सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर जैपनीज लैंग्वेज एक्सपर्ट अंबिका जैन, ओआई जैपनीज लैंग्वेज शालिनी गर्ग, ओआई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रीती भंडारी, ओआई कंप्यूटर साइंस सुमन मुंजाल, ओआई मैकेनिकल बी के चुटानी , ओआई आर्किटेक्चर रीना कपूर, ओआई सिविल राजेश कुमार, ओआई फैशन डिजाइन सोनिया सयाल, ओआई डीबीएम छवि डागर, ओआई एआईसीटीई नीलम राठी व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here