अयोध्या नगरी के साक्षात दर्शन कराए शेमरॉक बड्स स्कूल सेक्टर-37 के नन्हें-मुन्हों ने

0
1101
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : शेमरॉक बड्स स्कूल सेक्टर-37 में दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल को रंग-बिरगें फूलों, रंगोली और मिटटी के खूबसूरत दियो से सजाया गया था। स्कूल में पधारने वाले प्रत्येक अभिभावक का स्वागत पारंपरिक अदांज में करते उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। इस पावन अवसर पर स्कूल के नन्हें मुुन्हें बच्चों ने रंगारगं सांस्कृतिक कार्यक्रम और रामायण पर आधारित लघु नाटिका पेश कर वहां उपस्थित अभिभावकों को अयोध्या के साक्षात दर्शन करा दिए। बच्चों ने भगवान राम,सीता और लक्ष्मण जी की अयोध्या वापिसी का सुदंर चित्रण कर सभी को मंत्र मुगध कर दिया। बच्चों द्वारा पेश की गई इस प्रस्तुति की वहां मौजूद सभी अभिभावकों ने खूब सराहना की और बच्चों की इस विलक्षण प्रतिभा के लिए देर तक सभागार में तालियां गूंजती रही।

इस अवसर पर शेमरॉक बड्स स्कूल की इचार्ज सुषमा मल्होत्रा ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते है और इन्हीं बच्चों में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, सीता और हनुमान विराजमान है। उन्होनें कहा कि आज हमें बच्चों को भारतवर्ष में मनाए जाने वाले त्यौहारों से अवगत कराना चाहिए ताकि बच्चें उनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ सकें। उन्होनें कहा कि शेमरॉक ग्रुप ऑफ स्कूल की डायरेक्टर डा. बी.अरोड़ा ने हमेशा उन्हें सिखाया है कि स्कूल एक शिक्षा का मंदिर है जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें संस्कारवान बनाया जा सकता है। उन्होनें कहा कि बच्चों में अच्छे गुण तभी आ सकते है जब हम उन्हें गुरूजनों,परिजनों व बड़ों का आदर करना सिखाएगें और साथ ही साथ प्रेम,भाईचारा और शांति का पाठ पढाएंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here