रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने न्यू बालाजी क्रिकेट अकादमी को 6 रन से हराया

0
498
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 Nov 2021 : 11th केके तिवारी मेमोरियल अंडर – 14 कप मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने न्यू बालाजी क्रिकेट अकादमी को 6 रन से हराया। यह मुकाबला नई दिल्ली रोहणी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 45 -45 ओवर का था और यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी और न्यू बालाजी क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया। न्यू बालाजी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की और बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 44 ओवर में 10 विकेट पर 102 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए पार्थ ने 34 रन, गुरतेज ने 17 रन, हर्ष ने 15 रन, अनुज ने 13 रन बनाए| न्यू बालाजी क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए धुर्व ने 3 विकेट, सागर और शुभम ने 2-2 विकेट, नीव और आयुष व् निखिल ने 1-1 विकेट ली।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू बालाजी क्रिकेट अकादमी ने 31.5 ओवर में 10 विकेट में 96 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अहान ने 19 रन, आर्यन ने 17 रन, आयुष और गणेश ने 12-12 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाज़ी करते हुए मोहम्मद और ऋषभ व् अनुज ने 2-2 विकेट , आशीष और गुरतेज ने 1-1 विकेट ली। इस मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार ने मोहम्मद शनिब को दिया गया ( रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी से )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here