धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेने से मनुष्य को मिलती है आत्मिक शांति : राजेश भाटिया

0
121
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महावीर दल एनआईटी मार्किट नंबर-एक का 66वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बालाजी महाराज की चौकी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रुप में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने शिरकत की और ज्योत प्रचण्ड की। धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचने पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया व अन्य सदस्यों ने विजय प्रताप का कार्यक्रम में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने कहा कि मनुष्य को अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में से परमात्मा की अराधना के लिए अवश्य समय निकालना चाहिए क्योंकि परमात्मा की पूजा अर्चना करने से मनुष्य को शारीरिक व आत्मिक शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि आज इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेकर उन्हें बेहद अच्छा महसूस हो रहा है, इस मंदिर में समय-समय पर इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित रहते है, जिसके लिए वह मंदिर कमेटी के प्रधान राजेश भाटिया व उनकी टीम की जमकर सराहना करते है। विजय प्रताप ने बालाजी महाराज से समाज में सुख-समृद्धि की कामना करते हुए आर्शीवाद लिया। शनिवार को कार्यक्रम की शुरूआत हवन के साथ हुई, जिसमें किशन खन्ना सहित प्रधान राजेश भाटिया व अन्य गणमान्य लोगों ने आहुति डाली। इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि मंदिर के 66वें वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं सहित शहर के गणमान्य लोगों ने इसमें हिस्सा लिया, जिसके लिए वह सभी का आभार जताते है। उन्होंने बताया कि आज रात्रि को भी धार्मिक अनुष्ठान जारी रहेगा और कार्यक्रम में बन्नूवाल वेलफेयर एसो. के राकेश भाटिया चौकी की ज्योत प्रचण्ड करेंगे।

इस शुभ अवसर पर रेणुका प्रताप, जनक भाटिया, तपस्या मेहरा, सोनिया अरोड़ा, जानवी भाटिया, शैला कपूर, अमित छाबड़ा, मनीषा कपूर, अर्चना नरूला, अजय नाथ, सुरेंद्र गेरा, राकेश भाटिया, श्याम बांगा, अंजू भड़ाना, मोहन लाल अरोड़ा, आई. एस जैन, मनीष चड्ढा, ईशांत कथुरिया, राहुल सदना, विजय आनंद, सुभाष नोनिहाल, कुलवंत सिंह, संदीप भाटी, कुलदीप गुलाटी, बलजीत सिंह, विशाल, रामप्रकाश आहूजा, किशन खन्ना, बलजीत सचदेवा जूस कॉर्नर, कपिल वासुदेव, अक्षय नोनिहाल, वेद भाटिया मामा, सुशील भाटिया, वेद भाटिया, भारत अरोड़ा, नीरज भाटिया, राधेश्याम भाटिया, सुंदरलाल चुग, राकेश रक्कु, संजय अरोड़ा, आनंदकांत भाटिया, विशाल भाटिया, परविंदर सिंह, तेजवंत सिंह, अमर बजाज, डॉ देवेंद्र बक्शी, सुदेश ग्रोवर, बंसीलाल कुकरेजा, संजीव ग्रोवर, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, आशीष अरोड़ा, गौरव गुलाटी, रविंद्र गुलाटी, सचिन भाटिया, अमित नरूला, अरविंद शर्मा, अनिल चावला, भारत कपूर, वरिंदर सिंह, जतिन मालिक, मनोज रतड़ा, प्रेम बब्बर, भीमसेन, यश छाबड़ा, संदीप भाटिया व अन्य गण मान्ये लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here