नगर निगम में शामिल गांवोंं में तेजी से हों विकास कार्य : राजेश नागर

0
117
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। तिगांव से विधायक राजेश नागर ने विधानसभा सत्र के दौरान अपनी तिगांव विधानसभा क्षेत्र की मांगों को सदन के पटल पर रखा। उन्होंने ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र के लिए अलग एसडीएम और नगर निगम जाइंट कमिश्नर की मांग रखी।
उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा को फरीदाबाद से जोडऩे के लिए यमुना बन रहे मंझावली पुल के बाद सडक़ों पर दबाव घटाने के लिए सेक्टर आठ से तिगांव घरौड़ा तक एक बाईपास बनाया जाए। इसका 53 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाया जा चुका है। जिसे जल्द मंजूरी दी जाए। इसके साथ ही खेड़ी गांव की सीएचसी को 200 बैड का अस्पताल बनाया जाए। जिससे स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने ग्रेटर फरीदाबाद में जिमखाना क्लब की फाइल को मंजूरी की बात भी रखी।

विधायक राजेश नागर ने हाल ही में नगर निगम में शामिल हुए गांवों में सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताया। उन्होंने इन गांवों में सफाई, सीवर, पानी आदि के कामों को सुचारू गति दिए जाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि इन गांवों ने नगर निगम को 300 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी है। नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद में एक इंटरनेशनल स्टेडियम बनाए जाने की मांग को भी दोहराया।

विधायक नागर ने कहा कि उनकी तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव अमीपुर, अरुआ, शाहजहांपुर और इमामुद्दीनपुर 1927 में यमुना नदी में बह गए थे। तत्कालीन कमिश्नर एसएस बे्रन ने उनको देह शामलात में बसा दिया था, तभी से वह वहां रह रहे हैं लेकिन उनको कभी भी नोटिस आ जाते हैं, उन्हें कोई पॉलिसी बनाकर राहत दी जाए।
नागर ने कहा कि उनके क्षेत्र की पल्ला सेहतपुर आदि क्षेत्रों में अमृत योजना के तहत पानी की लाइन डाली जा रही हैं। यहां की सडक़ों, गलियों, नालियों का काम भी जल्द करवाया जाए। इसके साथ ही बसंतपुर, इस्माइलपुर, अगवानपुर में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ा टाउन पार्क बनाया जाए। उन्होंने अशोका एंकलेव में नई सीवर लाइन डाले जाने की मांग भी सदन में रखी।

उन्होंने अपनी तिगांव विधानसभा में अनेक विकास कार्य होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार भी जताया। नागर ने कहा कि उनके क्षेत्र मोठूका में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज, तिगांव में डिजिटल आइटीआई, नचौली में महिला कॉलेज, तिगांव में मॉडल संस्कृति स्कूल, उसके लिए नई इमारत और लड़कियों के लिए नई इमारत, फरीदपुर में स्कूल की नई बिल्डिंग दी गई हैं। जिसके लिए वह सीएम मनोहर लाल का आभार जताते हैं। उन्होंने बताया कि बडौली स्कूल को अपग्रेड करने के लिए उसकी नई बिल्डिंग का काम चल रहा है वहीं घरौडा, चांदपुर, महावतपुर के सरकारी स्कूलों को भी अपग्रेड किया गया है।

राजेश नागर ने बताया कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये लागत की सडक़ों काम काम हो चुका है और कई करोड़ रुपये लागत की सडक़ों पर काम चल रहा है। इनमें खेड़ी गांव से मंझावली गांव तक 108 करोड़ रुपये की लागत से सडक़ बन रही है। वहीं बुढैना गांव से तिगांव तक फोर लेन सडक़, तिगांव से भुआपुर से जसाना, बल्लभगढ़ से तिगांव मंझावली रोड, खेड़ी पुल से ददसिया सडक़ पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी विधानसभा में 25 करोड़ रुपये की लागत की सडक़ें बनाई जा चुकी हैं वहीं 25 करोड़ रुपये की लागत से सडक़ बनाने का काम जारी है। इसके अलावा सेक्टर 31 में इंडोर स्टेडियम, तिगांव से बुखारपुर सडक़ और तिगांव से जुन्हैडा सडक़ बनकर तैयार हो गई हैं। इसके लिए क्षेत्र की जनता की ओर से सीएम मनोहर लाल का धन्यवाद करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here