ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया क्रिसमस

0
1452
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 27 Dec 2018 : ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का आरंभ प्रार्थना से हुआ और इसके उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मध्य में रेडियो शो प्रस्तुत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्या श्रीमती ऋचा पुरी को आमंत्रित करके आधुनिक शिक्षा पर प्रश्नोत्तर किये गये। कार्यक्रम के अंत में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के निदेशक सुरेश चंद्र द्वारा अन्तर्विद्यालय प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को पुरस्कार वितरित किये गए। प्रधानाचार्या श्रीमती ऋचा पुरी ने सभी छात्रगण तथा अध्यापकों को क्रिसमस तथा नव वर्ष की हार्दिक बधाई दी। प्रार्थना सभा में सांता क्लॉज़ का आना विशेष आकर्षण था। सांता क्लॉज़ ने सभी छात्रगण को टॉफियाँ बाँटी। अपने प्यारे सांता क्लॉज़ को देखकर सभी बच्चों के चेहरों पर चमक छा गई।
कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रीय गान के साथ हुई। ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के परिवार की ओर से सभी को क्रिसमस तथा नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here