सराय की जूनियर रेड क्रॉस सदस्यों को मिला प्रशंसा पत्र

0
1783
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 May 2019 : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस के सदस्यों को प्राचार्या नीलम कौशिक तथा विद्यालय प्रबंधन ने प्रशंसा पत्र दिए। विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता और जूनियर रेड क्रॉस इन्चार्ज रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि भारतीय रेड क्रॉस की हरियाणा शाखा द्वारा सराय ख्वाजा के बारह सदस्यों रंजीत सिंह, जगदीश, शेख फरियाद, रविराज, गौरव मनचन्दा, इंदरजीत, मोहम्मद आरिफ, ऋषि, पवन, अमरजीत, सन्नी और स्वयं उन्हें यह प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। रेड क्रॉस के मानव कल्याण के कार्यों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता करने, आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों में मदद करने, घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दिलवाने, प्राथमिक चिकित्सा अर्थात फर्स्ट एड की पोस्ट लगाने, और जिला व राज्य स्तरीय जे आर सी शिविरों सहित अन्य कार्यों में उल्लेखनीय सहभगिता के लिए सर्टिफिकेट दिए गए है। रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने सभी जे आर सी सदस्यों को बताया कि इन सर्टिफिकेट मिलने के पश्चात आप की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है तथा आगे भी पूरी लगन से स्वास्थ्य, सेवा और मित्रता के रेड क्रॉस के सिद्धांतों को सच्ची भावना से आगे बढ़ाते रहेंगे। प्राचार्या नीलम कौशिक, रेनु शर्मा, शारदा और बिजेन्दर सिंह ने भी सभी रेड क्रॉस के वालंटियर्स का उन के शानदार कार्यों के लिए सराहना की और जीवन मे हमेशा सफलता के मार्ग पर चलते रहने का आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here