नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितिन सिंगला ने लिया पूर्व मुख्यमंत्री से आर्शीवाद

0
387
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Nov 2021: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर सरकार के 7 वर्ष के कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो हरियाणा प्रदेश 2014 में प्रति व्यक्ति आय और निवेश में नंबर वन था, आज भाजपा राज में बेरोजगारी और अपराध में नंबर वन बन गया है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा सहित समूचे फरीदाबाद जिला विकास के मामले में पिछड़ रहा है, लेकिन सरकार विकास के नाम पर केवल लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। श्री हुड्डा दिल्ली स्थित अपने निवास पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला के नेतृत्व में फरीदाबाद से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला फरीदाबाद युवा कांग्रेस (शहरी) अध्यक्ष नितिन सिंगला ने पूर्व मुख्यमंत्री व उनकी पत्नी आशा हुड्डा से आर्शीवाद लिया। भूपेंद्र हुड्ड़ा ने कहा कि यह सरकार पिछले सात सालों में विकास का एक पत्थर नहीं लगा पाई और न ही कोई बड़ा प्रोजेक्ट लाई, जिसके चलते पूरा प्रदेश बदहाल के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने युवा कांग्रेस के सम्पन्न हुए चुनावों में विजयी अध्यक्षों, जिला महासचिव व विधानसभा प्रधानों को बधाई देते हुए कहा कि वह भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करे, जिससे कि इस महंगाई व भ्रष्टाचार की जननी सरकार को सत्ता से बेदखल किया जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने भी पूर्व मुख्यमंत्री का फूलों का बुक्के देकर स्वागत करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हरियाणा में युवा कांग्रेस के चुनाव बेहतर तरीके से सम्पन्न हुए और नए-नए युवाओं को आगे आने का मौका मिला है, जो न केवल शिक्षित है बल्कि मेहनतकश है और युवा कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर लखन सिंगला के साथ पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, रोहित सिंगला, फरीदाबाद विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रणव शर्मा, कर्मवीर खटाना, टीकाराम नागर, संदीप वर्मा, संतलाल, कर्मवीर खटाना, मोहन चौहान, दिनेश कुमार, संजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here