सावधानी ही है कोरोना से एकमात्र बचाव : सीमा त्रिखा

0
443
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। कोरोना की चौथी लहर की आहट होते ही एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। राजनीतिक पार्टियों व सामाजिक धार्मिक संस्थाओं ने फिर से कोरोना बचाव हेतु वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज बडखल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अचीवर सोसायटी में वार्ड नंबर 17 की समाजसेविका शिक्षा प्रवीण चौधरी द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस वैक्सीनेशन कैंप में व्यस्कों के साथ-साथ 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई गई। शिविर में मुख्य रूप से स्थानीय विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने शिरकत करके वैक्सीन लगवाने आए लोगों की हौंसला अफजाई की। इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि कोरोना ने एक बार फिर से देश प्रदेश में आहट दे दी है इसलिए कोरोना से बचाव के लिए हम सभी को सतर्क हो जाना चाहिए और जहां मास्क व दो वर्ग मीटर की दूरी जैसे एहतियात बरतने चाहिए वहीं वैक्सीनेशन भी पूरा करवाया चाहिए क्योंकि सावधानी ही कोरोना से एकमात्र बचाव है। उन्होंने लोगों से कहा कि वह अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें और अपना वैक्सीनेशन समय पर पूरा करवाए। इस अवसर पर वार्ड नंबर 17 की समाजसेविका शिक्षा प्रवीण चौधरी ने भी लोगों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सावधानियां बरतने की हिदायत दी और उन्हें कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। शिविर में करीब 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री प्रवीण चौधरी, समाजसेवी राजीव छिब्बर, बडखल मंडल अध्यक्ष सतेंद्र पांडे, आईटी-2 के प्रधान बालेंद्र कंबोज सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here