May 2, 2025

जिला स्तरीय बाल महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर उपायुक्त ने दिलवाई बाल विवाह निषेध व नशा मुक्त भारत की शपथ

0
12541112333
Spread the love

नूँह। आज जिला स्तरीय बाल महोत्सव का उद्घाटन उपायुक्त महोदय श्री धीरेंद्र खड़गटा ने रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया|कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी सरदार जी एस मलिक ने की| जिला बाल कल्याण अधिकारी नूँह कमलेश शास्त्री ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने पर गुलदस्ता व फूलमाला पहनाकर तथा प्राध्यापक अशरफ मेवाती ने पगड़ी पहनाकर कर उपायुक्त महोदय का स्वागत किया| इस अवसर पर अपने संबोधन में उपायुक्त महोदय ने कहा कि बाल महोत्सव के आयोजन से निश्चित रूप से विद्यार्थियों के चहुंमुखी प्रतिभा सामने आएगी और प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमें मंडल स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी| उपायुक्त महोदय ने कहा कि राज्य बाल कल्याण परिषद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है|

उन्होंने उपस्थित शिक्षकों,विद्यार्थियों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से अनुरोध किया कि हमें जिला नूँह को नशा मुक्त बनाना है तथा जिले में बाल विवाह की कुप्रथा को पूरी तरह से रोकना है|जिला एफ एल एन कोआर्डिनेटर कुसुम मलिक ने उपायुक्त महोदय के आदेशानुसार बाल विवाह निषेध मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत की शपथ दिलवाई| विदित हो कि आज 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023 तक जिला स्तरीय बाल महोत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल नूँह में किया जा रहा है|जिला स्तरीय बाल महोत्सव में जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थी समूह एक में कक्षा प्रथम से पांचवी तक,समूह दो में छठी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक,समूह तृतीय में कक्षा नौंवी और दसवीं कक्षा के विद्यार्थी तथा समूह चतुर्थ में 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं| बाल महोत्सव के दौरान एकल नृत्य,समूह नृत्य,क्लासिकल नृत्य, एकल गीत,समूह गान,दिया-डेकोरेशन,कलश-डेकोरेशन, बेस्ट ड्रामेबाज,नाटक,क्ले मॉडलिंग,स्केचिंग ऑन द स्पॉट,आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को सामने लाने के लिए किया जा रहा हैं|

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह की छात्राओं ने मुख्य अतिथि महोदय के सम्मान में स्वागत-गान प्रस्तुत किया वहीं सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल स्कूल नूँह एवं स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल तावडू की टीमों ने नृत्य प्रस्तुति देकर मुख्य अतिथि सहित सभी दर्शकों का मन मोह लिया|सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रतिज्ञा ने योग की शानदार प्रस्तुति देकर योग के महत्व को उजागर किया| इस अवसर पर निर्णायक मंडल के सदस्यों में शामिल प्राध्यापक डॉक्टर संजय,सुनील कुमार, पूनम रानी, सुनील डागर,डॉक्टर सुलक्षणा अहलावत,वीना कुमारी, रश्मि,पिंकी डागर,ओमवीर, मोनिका,दीपक मेवाती,राहुल,राकेश भारद्वाज,दिनेश गोयल कोमल,मंजू रानी,विजय कुमार, धनेश,कमलेश कुमारी,अलका यादव, अब्दुल कय्यूम,रश्मि,ओम सिंह,रामकिशोर,डॉक्टर अमित यादव व सविता रत्ता सहित विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ो शिक्षक गण एवं हजारों विद्यार्थी तथा, जिला बाल कल्याण अधिकारी कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे|

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *