May 2, 2025

डीएवी कालेज के बीबीए विभाग के फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए “स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम” का आयोजन

0
555222852582
Spread the love

Faridabad : आज डी ० ए ० वी कालेज के बी० बी ० ए विभाग के फाइनल ईयर के विद्यार्थी “स्टुडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम “के लिए lCFAI बिजनेस स्कूल, गुरूग्राम गए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के मानसिक विकास , संकाय ज्ञान साझाकरण और उन्हे उच्च शिक्षा के लिए मुख्य शिक्षण संस्थाओं के बारे मे जानकारी देना था। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डाॅ प्राप्ति पॉल (डीन, IBS गुरूग्राम) रहीं जिन्होंने विद्यार्थियों को “कैम्पस टु कोर्पोरेट प्लेसमेंट ” के बारे मे जानकारी दी । इस कार्यक्रम मे कालेज के लगभग 85 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम कालेज की कार्यकारिणी प्राचार्या डॉ सविता भगत के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ सुरभि ( डीन बी ० बी ० ए ) , डॉ अकिंता मोहिंद्रा ( विभागाध्यक्षिका , बी ० बी ० ए) एवंम मिस्टर नेत्रपाल उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम श्रीमती निशा अग्निहोत्री एवम श्रीमती अमिता जोहर के सयोंजन मे सम्पन्न हुआ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *