May 2, 2025

सदस्यता ही संगठन का आधार एबीवीपी का सदस्यता अभियान शुरू

0
6582159753
Spread the love

Faridabad : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फ़रीदाबाद इकाई के द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान एबीवीपी जिला संयोजक गायत्री राठौर ने बताया कि एबीवीपी द्वारा प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, एबीवीपी का सदस्यता अभियान सालभर में एक बार आता है किसी भी संगठन का आधार उसकी सदस्यता होती है एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है एबीवीपी फरीदाबाद के जिला सह सदस्यता संयोजक सिद्धार्थ ने बताया कि एबीवीपी का सदस्यता अभियान तीन चरणों में आगामी 05 सितंबर तक चलेगा इस अभियान के तहत 5000 नये सदस्यों को एबीवीपी में शामिल किया जाएगा मौजूद समय में पहला चरण स्कूली सदस्यता का रहेगा जो आगामी 05 अगस्त तक चलेगा उन्होंने कहा कि एबीवीपी देशहित समाजहित व छात्र हितों में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है एबीवीपी राष्ट्र पुननिर्माण के उद्देश्य के साथ कार्य करने वाला छात्र संगठन है इसलिए देशभक्ति भाव की भावना ही संगठन की शक्ति है जिससे विधार्थियों द्वारा बड़े स्तर पर समर्थन मिल रहा है एबीवीपी के सदस्यता अभियान को लेकर आठ विस्तारक व चार टोलियां बनाकर कार्य किया जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *