May 2, 2025

एनएचपीसी की सीएसआर पहल के अंतर्गत एनएचपीसी और यूनिवर्सल हैल्थ फ़ाउंडेशन के बीच राजस्थान में 10ग्रामीण ज्ञान ज्योति केंद्र की स्थापना के कार्य हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

0
9512354446
Spread the love

Faridabad : एनएचपीसी लिमिटेड और यूनिवर्सल हैल्थ फ़ाउंडेशनके बीचएनएचपीसी की सीएसआर पहल के तहत एनएचपीसी निगम मुख्यालय में दिनांक 03.07.2023 को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किएगए।इस एमओयू पर समुहउपमहाप्रबंधक (मा.सं), सीएसआर एवं एसडी, एनएचपीसी औरनिदेशक,यूनिवर्सल हैल्थ फ़ाउंडेशनने कार्यपालक निदेशक (सीएसआर एवं एसडी), एनएचपीसी की उपस्थिति मेंहस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत यूनिवर्सल हैल्थ फ़ाउंडेशन द्वारा राजस्थान के जोधपुर के 09 गाँवो व नागोरज़िले के 01 गाँव में स्थित सरकारी स्कूलों में ग्रामीण ज्ञान ज्योति केंद्र स्थापित करने के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएँगी। राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में वाचनालय सह ऑनलाइन कोचिंग सेंटर, शैक्षिक रूप से पिछड़े गांवों के गरीब छात्रों के लिए शिक्षण केंद्रों का एक उत्कृष्ट मॉडल है, जो उन्हें आधुनिक शिक्षण उपकरणों तक पहुंच प्रदान करेगा एवं उन्हे सुरक्षित और शांत वातावरण के साथ-साथ उच्च और प्रतिस्पर्धी अध्ययन के लिए कोचिंग प्रदान करेगा। इस अवसर पर सीएसआर विभाग और यूनिवर्सल हैल्थ फ़ाउंडेशन से अन्य अधिकारी भी शामिल हुये।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *