May 3, 2025

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में मनाया होली-जश्र-ए-रंग उत्सव

0
IMG_4023
Spread the love

फरीदाबाद, 5 मार्च : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में होली के मौके पर होली-जश्र-ए-रंग उत्सव का आयोजन डीपीएस, ग्रेटर फरीदाबाद के सहयोग से हरियाणा स्कूल कॉन्फ्रेंसस और सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स फरीदाबाद एजुकेशन चैप्टर द्वारा किया गया। इस मौके पर तिगांव के विधायक राजेश नागर के अलावा सुशील जैन, नीलिमा जैन, डा. एस.एस. गोंसाईं, दीपक यादव, राजीव गिरधर, अनीता गौतम, मोतीलाल गुप्ता, सीबी रावल सहित शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षाविद व अन्य क्षेत्रों के गणमान्यजनों ने शिरकत की। डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना व मुख्यध्यापिता रितु जैन, संजना महाजन व सुप्रिया बख्शी ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के प्रो. वीसी रोहित जैनेंद्र जैन ने कहा कि कोरोना के लगभग तीन साल बाद सभी हर्षोल्लास के साथ एकजुट होकर होली मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद हमेशा भारतीय त्यौहारों को धूमधाम से मनाता रहा है तथा आज भी होली के मौके पर एकजुट होकर रंगों के त्यौहार का सभी शिक्षाविदों ने आनंद लिया है। इस मौके पर सुरजीत खन्ना ने कहा कि होली नई उम्मीद, नई शुरुआत और नए अवसर का त्योहार है। इस मौके पर हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष सुरेश चंद्रा ने होली उत्सव के बेहतरीन आयोजन में सहयोग के लिए डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद की सराहना की। इस दौरान शिक्षाविदों ने जमकर फूलों की होली खेली और होली के गीतों पर नृत्य किया। स्कूल में होली थीम पर बने सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहे। इस मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार और काका हाथरसी पुरस्कार से सम्मानित सुप्रसिद्ध कवि वेद प्रकाश , महादेवी वर्मा पुरस्कार, निराला पुरस्कार आदि अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित डॉ. सरिता शर्मा और जानी-मानी श्रीमती ममता शर्मा श्रृंगार और हास्य की कवयित्री ने अपनी कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सूफी गायकों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को झूमने पर विवश कर दिया। इस मौके पर डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के शिक्षकों ने शिव तांडव सहित अन्य प्रस्तुतियों से मंत्र मुगध कर दिया। इस मौके पर डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के प्रो वीसी रोहित जैनेंद्र जैन ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *