May 1, 2025

सोशल मीडिया सैल-डीआईपीआरओ कार्यालय फरीदाबाद को सुशासन दिवस पर मिलेगा स्टेट गुड गर्वेनेंस अवार्ड-2021 : जितेंद्र यादव

0
DC JY_1
Spread the love

फरीदाबाद, 23 दिसंबर। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि सुशासन के लिए सरकारी विभागों में नई व्यवस्था लागू करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सोशल मीडिया सैल डीआईपीआरओ कार्यालय फरीदाबाद को स्टेट गुड गर्वेनेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार 25 दिसंबर को गुड गर्वेनेंस डे (सुशासन दिवस) के अवसर पर चंडीगढ़ में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में सम्मानित करेंगे। जिला प्रशासन की तरफ से यह अवार्ड अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम प्राप्त करेंगे।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि सुशासन के लिए अपने विभागों में नई व्यवस्थाएं स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ष 25 दिसंबर को 10 विभागों को गुड गर्वेनेंस अवार्ड प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार दोपहर को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा उन्हें सोशल मीडिया सैल-डीआईपीआरओ कार्यालय फरीदाबाद के नामित होने के लिए सूचना दी गई। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी फरीदाबाद को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोविड काल में जब समाचार पत्र भी अधिकतर जगहों पर घरों में नहीं पहुंच पा रहे थे उस समय हमारे डीआईपीआरओ कार्यालय ने बेहतरीन कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छोटी-बड़ी सूचना को प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से विभिन्न प्रिंट व इलैक्ट्रानिक मीडिया माध्यमों तक पहुंचाने के साथ-साथ सोशल मीडिया के सभी माध्यमों, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, कू, यूट्यूब व अन्य के माध्यम से जानकारी लगातार अपडेट की। इसके लिए एक सोशल मीडिया सैल का गठन किया गया था। इसमें जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम, राहुल दीक्षित, निशांत को शामिल किया गया था। उन्होंने कहा कि इस समय ‌जिला प्रशासन फरीदाबाद व डीआईपीआरओ फरीदाबाद के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स आधिकारिक रूप से वेरिफाईड (ब्लू टिक) हैं और प्रदेश के अन्य जिलों के अपेक्षा सबसे ज्यादा फोलोवर भी हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान डीआईपीआरओ फरीदाबाद फेसबुक पेज पर प्रतिदिन 11 लाख 61 हजार 112 लोगों तक पहुंच की। वहीं ट्विटर अकाउंट पर एक 11 लाख 20 हजार लोगों ने पहुंच की। इसके अलावा 23 जून से 21 सितंबर 2021 तक डीआईपीआरओ फरीदाबाद के ट्विटर पेज की एक मिलियन लोगों तक पहुंच हुई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *