May 3, 2025

ग्राम मुजेड़ी में स्तिथ नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में मॉकड्रिल का आयोजन

0
110
Spread the love

फरीदाबाद, 18 फरीदाबाद। जिला प्रशासन एवं एनडीआरएफ के सहयोग से फरीदाबाद के ग्राम मुजेड़ी में स्थित नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) में आपदा प्रबंधन एवं बचाव विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। एनडीआरएफ की 8वीं बटालियन टीम के द्वारा आपदा प्रबंधन को लेकर मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। जिसमें कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारियों को आपदा की स्तिथि का सामना करने के बारे में अवगत कराया गया। आपदा के समय घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल तक पहुंचाने के तरीकों की जानकारी दी गयी। एनडीआरएफ की टीम ने बताया कि आपदा का कोई भी समय नहीं होता। यह किसी भी समय आ सकती है। आपदा आने की स्थिति में हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

मॉकड्रिल का मूल उद्देश्य आपदा के समय आपदा प्रबंधन कर्मियों की क्षमता व तत्परता की जांच करना होता है साथ के साथ कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को भी आपदा से निपटने के लिए क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इस बात की जानकारी दी जाती है। आज के कार्यक्रम में एनटीपीसी, एनडीआरएफ, फायर, पुलिस और स्वास्थ्य के कर्मचारी मौजूद रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *