May 2, 2025

आज फिर बंटी सेक्टर 12 लायर्स चेंबर मे कानूनी किताबें

0
109
Spread the love

Faridabad News, 09 Nov 2021: वरिष्ठ वकील और फरीदाबाद कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान न्याय सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पाराशर द्वारा आज भी उनके चेंबर नंबर 382 में फरीदाबाद के वकीलों को कानूनी किताबें बांटी गई।

आपको बता दें एडवोकेट एल एन पाराशर ने कल फरीदाबाद के वकीलों को किताबें बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें सैकड़ों वकीलों को हजारों किताबें बांटी गई वकीलों में भी किताबें लेने का काफी उत्साह दिखाई दिया, काफी भारी संख्या में वकील उनके चेंबर नंबर 382 पर पहुंचे और किताबें प्राप्त की, क्योंकि किताबें वकीलों के लिए काफी फायदेमंद है इसलिए पूरे फरीदाबाद सेक्टर 12 के वकील पराशर जी को फोन करके और किताबें उपलब्ध कराने की मांग की, जिसको देखते हुए आज एडवोकेट एल एन पराशर जी ने पुनः किताबें मंगाई और और वकीलों में वितरित करने का कार्यक्रम बनाया वकीलों ने भी फिर उत्साह दिखाते हुए चेंबर में पहुंचकर किताबें प्राप्त की इस अवसर पर उनके सभी सहयोगी एडवोकेट अनिल आधाना, राधेश्याम शर्मा, हितेश पाराशर, संजीव तंवर, नवीन भाटी, सुमित, लोकेश पाराशर, सचिन पाराशर, कुलदीप जैलदार सहित उनके सभी सहयोगी अधिवक्ता मौजूद रहे।

वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट एल एन पाराशर से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह यह सभी किताबें अपने निजी खर्चे से और मेहनत की कमाई से बाटंते हैं, उन्होंने यह भी कहा कि फरीदाबाद एक बड़ा शहर बन रहा है और यहां वकील काफी ज्यादा संख्या में है और वह इन किताबों को पढ़कर अपना पक्ष कोर्ट में पूरी तरह रख सकेंगे, उन्होंने यह भी कहा कि वह यह सब निस्वार्थ भावना से कर रहे हैं, उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी कोई इलेक्शन नहीं लड़ेंगे।
यह सिर्फ अपने वकीलों भाइयों,को मजबूत बनाने और कामयाब बनाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजन करते रहेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *