May 2, 2025

तिरंगा थीम पर तैयार कर राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा बड़खल चौक से बाईपास रोड : कृष्णपाल गुर्जर

0
1 (2)_compress89
Spread the love

Faridabad NEWS, 20 Aug 2021 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के शहरों को सुंदर बनाने के लिए महत्वाकांक्षी परियोजना स्मार्ट सिटी के तहत फरीदाबाद में बड़खल चौक से बाईपास तक बन रही सड़क का थीम अब पूरी तरह से तिरंगे पर आधारित होगा। सड़क पर प्रवेश करने से लेकर पूरी यात्रा के दौरान चलने वालों को तिरंगे का अहसास होगा। इसके लिए केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्मार्ट सिटी, नगर निगम व एफएमडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शुक्रवार सुबह स्मार्टसिटी नगर निगम व एफएमडीए के अधिकारियों के साथ बड़खल चौक से बाईपास तक स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित की जा रही सड़क का पैदल निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ पैदल चलते हुए उन्होंने सड़क की प्रत्येक बारिकी अधिकारियों को बताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क की गुणवत्ता विश्वस्तरीय होनी चाहिए और यह सड़क तिरंगा थीम पर तैयार कर राष्ट्र को समर्पित की जाएगी। इस पर सड़क के साथ-साथ बने मकानों पर पानी की टंकियों डिजीटल रोशनी से जगमग किया जाएगा। इस तरह का प्रयोग हाल ही में कश्मीर के लाल चौक को सजाने के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि सड़क पर रोशनी के लिए लगाए गए खंभों पर भी तिरंगा लुक देने वाली लड़ियां लगाई जाएंगी। बड़खल चौक से इंट्री का थीम भी तिरंगा रखा जाए और पूरी रेलिंग पर भी तिरंगा पेंट होगा। उन्होंने कहा‌ कि तिरंगे को सम्मान देते हुए यह सड़क हम पूरी तरह से राष्ट्र को समर्पित करेंगे ताकि यहां से चलने वालों को अपने तिरंगे पर गर्व हो। उन्होंने बताया कि सड़क के दोनों तरफ बेहतरीन साईकिल ट्रैक तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही 1600 मीटर का यह रोड वाई-फाई होगा। इसके लिए आठ स्मार्ट पोल इस पर लगाए जा रहे हैं। यहां एक पोल के 200 मीटर के दायरे में कोई भी व्यक्ति आधा घंटा तक वाईफाई से हाई स्पीड इंटरनेट प्रयोग कर सकता है। अगले खंभे के पास जाकर फिर से आधा घंटा इंटरनेट प्रयोग कर सकते हैं। इस दौरान उनके साथ सीईओ स्मार्ट सिटी डा. गरिमा मित्तल, एमसीएफ, स्मार्टसिटी, एफएमडीए के सभी एक्सईएन व परियोजना से जुड़े अधिकारी भी मौजूद थे।

– केंद्रीय राज्यमंत्री ने स्मार्टसिटी के अधिकारियों के साथ पूरी सड़क का पैदल दौरा कर दिए निर्देश, कहा राष्ट्र को समर्पित होगी यह सड़क

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना स्मार्ट सिटी के तहत विकसित किया जा रहा है रोड

– ‌दोनों तरफ के मकानों, टंकियों को डिजीटल रोशन से जगमग किया जाएगा, स्ट्रीट लाईटों के खंभों पर तिरंगी लड़ियां व सड़क इंट्री का थीम सब कुछ तिरंगे की झलक देगा

– 1600 मीटर की सड़क पर वाई-फाई के लिए आठ स्मार्ट पोल लगेंगे, साईकिल ट्रैक भी बनेगा

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *