May 2, 2025

ऊंचा गांव स्थित सरकारी स्कूल में स्वीप जागरूकता अभियान चलाया गया

0
104
Spread the love

फरीदाबाद, 14 अगस्त। अतिरिक्त उपायुक्त कम स्वीप के नोडल अधिकारी सतबीर मान के दिशा निर्देशन में स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ. एमपी सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊंचा गांव में मतदान पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें लगभग 400 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। डॉ. एमपी सिंह ने विद्यार्थियों को ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जो लोग काम करते हैं, वह समाज में पहचाने जाते हैं और उनको सम्मान भी मिलता है। डॉ एमपी सिंह ने कहा कि सभी युवाओं को 18 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद वोट बनवाने चाहिए और वोटर आईडी कार्ड हमेशा अपने पास रखना चाहिए क्योंकि अधिकतर सरकारी कार्यों में वोटर आईडी कार्ड ही मांगा जाता है। जिससे अधिकतम समस्याओं का समाधान हो जाता है। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक फॉर्म सिक्स नहीं भरा है, उन्हें एनवीएसपी पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर देना चाहिए। यदि कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधानाचार्य शिवदत्त भाटी ने अपने चुनावी अनुभव को शेयर किया और प्रवक्ता गणित स्नेहलता के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में डीपी जयपाल और अंग्रेजी प्रवक्ता रूपलाल की विशेष भूमिका रही। उक्त सभी कार्य विद्यालय की प्रधानाचार्य कमल चौधरी के नेतृत्व में किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *