May 2, 2025

सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत यातायात पुलिस फरीदाबाद ने ट्रक ड्राईवरों के लिए चलाया नेत्र चेकअप अभियान, लगाया कैंप

0
16
Spread the love

Faridabad News : पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरेशी के दिशा निर्देश पर व डी.सी.पी ट्रैफिक श्री विरेन्द्र विज के नेत्रत्व में ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद ने वाहन चालक के लिए नेत्र जांच कैंप लगाया।

श्री रविन्द्र कुंडू ने बताया कि बी.के अस्पताल के डा0 की टीम के सहयोग से यह अभियान चालकों के नेत्र चैक करने के लिए चलाया गया है। अभियान के तहत आज दिनांक 15.01.18 को कैंप में 70 ड्राईवरों के नेत्र चैक किए गए जिनके आंखे कमजोर है। उनको रोटरी कलब फरीदाबाद की तरफ से नजर के चश्में बाटें जाएगें।

उन्होने बताया कि आज यह अभियान ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक ड्रावरों के लिए चलाया गया था और कल दिनांक 16.01.18 को आटो चालको के लिए चलाया जाएगा। और जिस भी ड्राईवर की नजर कमजोर पाई जाती है तो उसको ड्राईविंग से संबंधित दिशा निर्देश देकर मुफत चश्में दिए जाएंगें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *