May 3, 2025

‘क्या कोरोना खत्म हो गया’ विषय पर नुक्कड़ नाटक

0
101
Spread the love

Faridabad News, 21 Feb 2021 : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद के रोटरी क्लब के विद्यार्थियों ने 20 फरवरी 2021 को टाउन पार्क में “क्या कोरोना खत्म हो गया” विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। उन्होंने जनता को यह अहसास कराया कि चाहेकोरोना वैक्सीन आगई हैपर जीवन अभी भी पटरी पर नहीं है क्योंकिवैक्सीनपहले हमारे अग्रिम अधिकारियों को दिजा रही है । नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने लोगों की पोस्ट कोविड-19 की स्थिति बताई और लोगों की तीन साल की यात्रा का प्रदर्शन किया कि कैसे 2019 के बाद से जीवन बदल गया है । उन्होंने उन दिशा-निर्देशों के बारे में जागरूकता पैदा की जिनका अभी भी पालन किया जाना चाहिएजब तक कीकोरोना वैक्सीनआम जनतातकनहींपहुंचजातीताकि हम इस वायरस से लड़ने के लिए योधा की तरह सक्षमहो।

टाउन पार्क में छात्रों के साथ डीएवीआईएम के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ संजीव शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने रोटरक्टर्स और सेंटर फॉर एनवायरमेंट की टीम के प्रयासों की सराहना की जिन्होंने नुक्कड़ नाटक के लिए नौसिखिए विषय के बारे में सोचा और देश के एक जिम्मेदार युवा होने का उज्ज्वल उदाहरण दिया । वाइस प्रिंसिपल और रजिस्ट्रार डॉ रितु गांधी अरोड़ा ने डीएवीआईएम के छात्रों और फैकल्टी प्रभारी के टीम वर्क की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में बहुत जरूरी विषय पर सफल प्रदर्शन किया गया ।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *