May 3, 2025

करप्शन कंट्रोल आर्गेनाइजेशन महिला सेल हरियाणा की सचिव बनी पूजा कुमारी

0
101
Spread the love

Faridabad News, 16 Dec 2020 : करप्शन कंट्रोल आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश चौहान ने सेक्टर-3 बल्लभगढ़ की रहने वाली पूजा कुमारी को महिला सैल हरियाणा की सचिव बनाया है। पूजा को नियुक्ति पत्र लीगल सैल हरियाणा के कानूनी सलाहकार एडवोकेट मानव वर्मा द्वारा सौंपा गया। पूजा ने अपनी नियुक्ति पर सीसीओ के राष्ट्रिय अध्यक्ष आकाश चौहान जी,लीगल सैल हरियाणा के कानूनी सलाहकार एडवोकेट मानव वर्मा जी का आभार व्यक्त किया। पूजा ने अपनी नियुक्ति पर कहा आर्गेनाईजेशन का उदेशय समाज से भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करना है। ऐसा करने में आर्गेनाईजेशन सक्षम है। आर्गेनाईजेशन के माध्यम से अनेक मुद्दे उठाए है और निरंतर उठाते रहेगे। आज आर्गेनाईजेशन के साथ देश के विभिन राज्यो से निरंतर लोग जूड रहे है जिससे आर्गेनाईजेशन को लगातार मजबूती मिल रही है। यह आर्गेनाईजेशन 27 राज्यो में सक्रिय है और लाखों लोग इस ऑर्गैसशन से जुड़ेे हुए है। पूजा ने कहा कि आर्गेनाईजेशन में रहकर वह महिला हितो के साथ साथ समाज हितो को भी प्राथमिकता देगी। उनका प्रयाश होगा कि महिला के ऊपर अत्याचारो को रोकना। मानव वर्मा ने पूजा जी को बधाई एवं शुभकामनाये दी और कहा उन्हें पूरी उम्मीद एवं विश्वास है कि पूजा जी अपने पद को पूरी जिम्मेदारी से निभाएगी। इस मौके पर सीसीओ के सदस्य वरुण वर्मा, एडवोकेट गिर्राज रावत, हरनेक सिंह, चरणजीत कौर, अवतार सिंह, रविंदर सिंह, अर्पित चितकारा, नीरज बंसल मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *