May 3, 2025

किसानों से हमदर्दी, निगम कर्मचारियों से क्यों नहीं : अरोड़ा

0
IMG-20201216-WA0021_compress11
Spread the love

New Delhi News, 16 Dec 2020 :  दिल्ली के तीनों नगर निगमों के महापौर नौ दिनों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर धरने पर हैं। महापौर राज्य सरकार से निगम का बकाया 13 हजार करोड़ रुपए की मांग को लेकर धरने पर हैं। इस दौरान निगम के जरूरी कामों में बाधा न आए, इसलिए सोमवार से तीनों महापौर निर्मल जैन, जय प्रकाश और अनामिका ने धरना स्थल से ही महापौर कार्यालय चलाना शुरू कर दिया है। उनकी योजना है कि राज्य सरकार से बकाया रकम मिलने तक धरना स्थल से ही महापौर कार्यालय का संचालन किया जाएगा, जिसमें जरूरी फाइलों का निबटारा किया जाएगा। निगम अधिकारी धरना स्थल पर आकर ही महापौर को रिपोर्ट कर रहे हैं। निगम की इस मुहिम को अब दिल्ली के नागरिक संगठनों का समर्थन मिलने लगा है। मंगलवार को धरना स्थल पर इन्द्रप्रस्थ संजीवनी के नेतृत्व में कई नागरिक संगठनों ने महापौर जयप्रकाश, निर्मल जैन एवं अनामिका के साथ-साथ छैल बिहारी गोस्वामी, योगेश वर्मा, नरेंद्र चावला, कंवलजीत सहरावत आदि को शॉल पहनाकर उनके प्रति समर्थन में अपनी भारी उपस्थिति दर्ज कराई और संस्था की ओर से ड्राय फ्रूट और घर की बनी पिन्नी भी दिए, ताकि ठंड में उनकी सेहत दुरुस्त रह सके।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा ने कहा कि सरकार से निगम का बकाया फंड जल्द-से-जल्द जारी करने की अपील की और कहा सरकार जब किसानों से हमदर्दी जता सकती है, तो निगम कर्मचारियों ने उनका क्या बिगाड़ा है? निगम के सफाई कर्मचारी, अस्पताल के डॉक्टर एवं स्कूल टीचर्स को समय पर वेतन मिल सके, कड़ाके की इस ठंड में धरना स्थल पर लोग बीमार न हों, इसलिए सरकार को जल्द-से-जल्द निगम का फंड रिलीज करना चाहिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *