May 3, 2025

12 नवम्बर को हैंगओवर नाइट्स की ओर से होगा दिवाली धमाका

0
101
Spread the love

New Delhi, 10 Nov 2020 : दिवाली का त्योहार फैमिली मेंबर्स और दोस्तों दोनों के लिए खास होता है। इस दिन लोग एक साथ इकट्ठा होकर खुशियां और रोशनी का त्योहार मनाते हैं। वहीं दिवाली के त्योहार में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। कई लोग इस मौके पर दोस्त और परिवार के लोगों के लिए पार्टी ऑर्गेनाइज करते हैं। जहां न सिर्फ साथ मिलकर खाना खाते हैं बल्कि कई ऐसे गेम्स भी खेले जाते हैं, जिसे सभी खूब एन्जॉय करते हैं।

दीपावली के ठीक पहले दिल वालो के शहर दिल्ली में होने वाली 12 नवम्बर को हैंगओवर नाइट्स की धमाकेदार पार्टी मे आपको ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा आपको बता दे हैंगओवर नाइट्स के मालिक और पार्टी किंग साहिल सोंधी द्वारा अपग्रेड किचन एंड बार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 12 नवम्बर को उनके सुपर पसंदीदा स्थल में दिवाली फेस्टिवल बनाया जाने वाला है।

साहिल हमेशा हर त्यौहार को मनाने के लिए अतिरिक्त कष्ट उठाते है, परिवार जैसा हैंगओवर के सभी सदस्यों के साथ व्यवहार करते है। हैंगओवर की सभी पार्टिया दूसरों से काफी अलग होती है।

साहिल की पार्टी हमेशा रॉकिंग होती है क्यूकि इस पार्टी मे काफी बड़े बड़े सेलेब्रिटी मौजुद होते है। सभी साहिल के अच्छे दोस्त कहे जाते है।

इस कार्यक्रम मे उपस्तिथि होने जा रही है डांसर मुस्कान बेबी, जो साहिल की करीबी दोस्त मानी जाती हैं वो भी 12 नवम्बर की रात अपने जबरदस्त डांस और स्माइल से पार्टी को और भी रॉकिंग बनाने वाली है। तो वही आपको बता दे टैवर्न में अंतिम पार्टी में, जसबानी, साहिल भतीजी और हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी का जन्मदिन मनाया गया।

साहिल सोंधी के करीबी दोस्त जैसे आमिर खान रोहित पंजाबी, गौरव यादव, अंकुश मिश्रा, आमिर, देव सिंह, जसमीत कौर, मीनाक्षी अदिति सिंह एन ज़ोया भी इवेंट में अपनी उपस्थिति से दिवाली पार्टी 2020 को और अधिक रॉकिंग बना देंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *