May 3, 2025

अब नहीं रहेगी प्लाज्मा की कमी खुला एक और बैंक

0
106
Spread the love

Faridabad News, 09 Nov 2020 : डिवाइन चैरिटेबल प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन का विधिवत रूप से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मंडल उपायुक्त संजय जून के कर कमलों से आरंभ हुआ। मंडल उपायुक्त संजय जून ने अवगत कराया कि कोरोना वैश्विक महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।अभी तक इसकी कोई दवाई नहीं बनी है जिसको देखते हुए। प्लाजमा थेरेपी ही सिर्फ मात्र सिर्फ मात्र एक तरीका है, इसको देखते हुए आज फरीदाबाद में तीसरा प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करें लोगों का जीवन बचाने में सरकार का सहयोग करें, उन्होंने मीडिया के बंधुओं की भरपूर प्रशंसा की जिनके द्वारा लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही जिन्होंने प्लाज्मा दान किया उनको सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया।

जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि आज ही है तीसरा प्लाज्मा बैंक फरीदाबाद वासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी का लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का कार्य करेगे जिस से प्लाज्मा दान कराने का प्रयास रहेगा। पिछले कुछ समय को देखा जाए तो प्लाज्मा को लेकर लोगों में जागरूकता आई है मुझे पूरा विश्वास है कि लोग आगे आकर प्लाज्मा दान अवश्य करेंगे।

रेड क्रॉस सह सचिव विजेंदर सोरौत अवगत कराया जी बहुत ही जल्द धार्मिक संगठनों के बाहर बड़े-बड़े होल्डिंग एवं बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा। जैसा सभी को विदित है हमारे सामने दीपावली एवं अन्य त्योहार आ चुके हैं मैं व्यक्तिगत तौर पर सभी से सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाने के लिए आग्रह करूंगा।

प्लाज्मा कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल ने अवगत कराया कि जिला प्रशासन की तरफ से एक मिस कॉल नंबर 9891902000 भी जारी किया जा चुका है, जिसका बहुत ही अच्छा रिस्पांस प्राप्त हो रहा है, सामाजिक संस्थाएं धार्मिक संस्थाएं आरडब्लूए के प्रधानों से निरंतर संवाद स्थापित किया जा रहा है ।जिन्होंने हर्ष पूर्वक प्रशासन के इस नेक कार्य में अपना सहयोग देने का भरपूर आश्वासन दिया है। जिसके माध्यम से हम सभी लोगों को जागरूकता के साथ प्लाज्मा डोनेशन का काम सफलतापूर्वक से संपन्न करेंगे।

डिवाइन चैरिटेबल चेयर पर्सन स्वाति गोयल ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा प्लाज्मा बैंक खोलने में बहुत बड़ा सहयोग मिला है। जिससे मुझे पूरा विश्वास है ज्यादा से ज्यादा लोग प्लाज्मा दान करेंगे और लोगों का जीवन बचाने में अहम भूमिका अदा होगी।

इस सफल आयोजन अवसर मुख्य अतिथि संजय जून मंडल उपायुक्त, विशिष्ट अतिथि डॉ सुनीता हसीजा, लायंस ब्लड बैंक प्रधान के एस ढाका, डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक चेयर पर्सन स्वाति गोयल, प्रधान दर्शितम गोयल, रेड क्रॉस सेक्रेटरी विकास कुमार, सह सचिव बीरेंदर सोरौत, सहायक पुरुषोत्तम सैनी, प्लाज्मा कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल ,पूर्व सेक्रेटरी बीवी कथूरिया, हरीश रात्रा, सचिन सरपंच ,दिनेश भाटिया, योगेश सहल, केदारनाथ अग्रवाल, संजय भाटिया, अशोक भाटिया, देवराज गौतम, भगवंत दयाल शर्मा, जालिम मलिक, दर्शन भाटिया, डॉक्टर एमपी सिंह एवं समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *