निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को 75 फीसद आरक्षण : जेजेपी नेता माणिक मोहन शर्मा

Faridabad News, 06 Nov 2020 : युवा जेजेपी नेता एवं अधिवक्ता माणिक मोहन शर्मा ने बताया कि हम सबके आदरणीय युवा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने आज हरियाणा के युवाओं को एक नायाब तोहफा दिया है ,प्राइवेट नौकरियों में युवाओं की 75% भागीदारी सुनिश्चित की है। युवा जेजेपी नेता ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने यह प्रस्ताव गुरुवार को सदन में हरियाणा राज्य के स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन विधेयक -2020 के रूप में रखा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के लाखों युवाओं से किया हमारा वादा आज पूरा हुआ है। अब प्रदेश के सभी निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 फीसद हरियाणा के युवा होंगे। युवा जेजेपी नेता ने कहा कि सरकार का हिस्सा बनने के ठीक एक साल बाद आया यह पल हम सबके लिए भावुक करने वाला है। उन्होंने बताया कि हमारे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने जो कहा वो किया सदैव आप सबके हितों की रक्षा करते आए हैं, करते रहेंगे युवा जननायक सदैव आपके लिए तत्पर है। जननायक चौधरी देवीलाल की प्रेरणा से हम आगे भी जनहित के कार्य करते रहेंगे।