May 3, 2025

दलेर मेहंदी और कविता त्रिपाठी ने नोएडा में की फिल्म ‘शतरंज’ के गाने ‘मामला गड़बड़ है’ की शूटिंग

0
202
Spread the love

New Delhi, 19 Oct 2020 : सुप्रसिद्ध गायक दलेर मेहंदी और अभिनेत्री कविता त्रिपाठी ने शनिवार को नोएडा के लक्ष्मी स्टूडियो में अपनी आनेवाली फिल्म ‘शतरंज’ के गाने ‘मामला गड़बड़ है’ की शूटिंग की। इस गाने का एक हिस्सा गाजियाबाद में भी शूट किया जाएगा। शूटिंग के साथ-साथ इस शॉर्ट फिल्म के निर्माताओं आनंद प्रकाश और मृणालनी सिंह की मौजूदगी में एक संक्षिप्त प्रेस कांफ्रेंस भी आयोजित हुई जिसमें फिल्म के निर्देशक दुष्यंत प्रताप, गायक दलेर मेहंदी और अभिनेत्री कविता त्रिपाठी ने भी हिस्सा लिया।

उल्लेखनीय है कि आनंद मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई जा रही ‘शतरंज’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसे संभवत: इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है। फिल्म की शूटिंग जोरों से चल रही है। टीवी के जाने—माने अभिनेता हितेन तेजवानी इस फिल्म में कविता त्रिपाठी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान निर्देशक दुष्यंत ने नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘नोएडा में शूटिंग के उद्देश्य के लिए एक फिल्म सिटी का होना बेहद जरूरी है। आज लगभग हर राज्य में एक फिल्म सिटी है। ऐसे में यह आवश्यक है कि यहां भी फिल्मों की शूटिंग के लिए एक ऐसी फिल्म सिटी का निर्माण हो, जहां फिल्मकारों को उनकी फिल्मों की शूटिंग के लिए आवश्यक सुविधाएं एवं सहूलियत मिल सके।’

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *