May 3, 2025

पेड़ नहीं लगाओगे तो हरियाली तीज कैसे मनाओगे : जसवंत पवार

0
102
Spread the love

Faridabad News, 22 July 2020 : पूरे उत्तर-भारत में तीज पर्व बड़े हर्षो उल्हास व उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार को श्रावणी तीज और हरियाली तीज के नाम से भी जाना जाता है। सावन लगते ही विवाहित महिलाएं पीहर बुला ली जाती हैं। हरियाली तीज से एक दिन पहले द्वितीया का श्रृंगार दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसे सिंजारा कहते हैं। तीज वाले दिन महिलाएं लहरिया की साड़ी और आभूषणों से सुसज्जित होकर अपनी सखी-सहेलियों के साथ शाम के समय किसी पेड़ पर झूला डाल कर झूला झूलते हुए हरियाली तीज के गीत गाती हैं। लेकिन घरों के आसपास पेड़ ना होने के कारण यह त्योहार हमारा फीका पड़ता जा रहा है।

इसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए सांसे मुहिम के तहत गांव पनहेड़ा के मंदिर और नेकपुर गांव की गौशाला में 51 पौधे लगाए गए। एवं ग्रामवासियों से अनुरोध किया गया कि हमारा आप सब से अनुरोध है कि अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं और उसका ध्यान रख उसको बड़ा करें। आज महिलाए किसी भी कार्य क्षेत्र में पीछे नही है एवं पर्यावरण क्षेत्र में भी अच्छा कार्य कर रही है और हरियाली तीज जैसे त्योहारों को बचाने के लिए महिलाएं अपने घर के सामने एक पौधा जरूर लगाएं

सांसों मुहिम के संयोजक जसवंत पवार ने कहा कि आने वाले भविष्य को अगर हमें शुद्ध वायु और हरियाली तीज जैसे त्योहार देने है तो हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए एक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उस पौधे की देखभाल करके उसको वृक्ष बनाना चाहिए। इस मौके पर हिमांशु भट्ट, हेमंत राजपूत, पारस, धवन शर्मा, राम कुमार फौजी, सोवित, रवि, चेतन वत्स आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *