May 3, 2025

पुलिस आयुक्त कुरैशी ने छोटी बच्ची को कुछ समय के लिए बनाया पुलिस कमिशनर

0
24
Spread the love

Faridabad News : पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी ने चाईल्ड हैल्प लाईन की तरफ से चल रहे प्रोग्राम चाईल्ड लाईन से दोस्ती विक के दौरान उनके सदस्यों को अपने कार्यालय में बुलाकर दोस्ती बंधन प्रोग्राम मनाया।

प्रोग्राम के तहत चाईल्ड हैल्प लाईन की तरफ से सुनिता देवी, District Cordinator Child line FBD, और उनकी टीम के सदस्य सुमन, आशा bhardwaj, मंजू देवी, वंदना तिवारी, श्री रविन्द्र, श्री राजकुमार व एस.ओ.एस संस्था से दिव्या व माला, ने श्रीमान पुलिस आयुक्त के साथ चाईल्ड हैल्प लाईन की तरफ से चल रहे प्रोग्राम दोस्ती बंधन मनाया।

प्रोग्राम में आए हुए बच्चों ने पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी को दोस्ती बंधन बैंड बांधा व कार्यालय में मौजूद निरीक्षक नवीन कुमार सी.पी रिडर को भी दोस्ती बंधन बैंड बांधा।

हनीफ कुरैशी ने प्रोग्राम में आए हुए बच्चों से बात की व बहुत उत्साहित हुए उन्होनें बच्चों से उनके बारे पूछा कि वो भविष्य में क्या बनना चाहते है जिसपर एक लडकी आरती पुत्री राजकुमार निवासी इंदिरा नगर सै0 07 फरीदाबाद ने कहा कि मैं पुलिस कमिशनर बनना चाहती हुॅ। जिसपर पुलिस आयुक्त ने आरती को कुछ समय के लिए पुलिस कमीशनर बनाकर अपनी चेयर पर बैठाया और पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताया कि पुलिस कैसे कार्य करती है।

प्रोग्राम में आई हुई बच्ची ने पुलिस कमीशनर बनने के बाद कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है मै अपने पुलिस कमिशनर बनने के सपने को पूरा करूगी।

हनीफ कुरैशी ने चाईल्ड हैल्प लाईन से आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि चाईल्ड लाईन बच्चों के लिए अच्छा कार्य कर रही है। उनका काम सराहनीय है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *