May 3, 2025

वाईएमसीए विश्वविद्यालय के विद्यार्थी जरूरतमंदों के लिए जुटा रहे जरूरी सामान

0
20
Spread the love

Faridabad News : वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिवर्ष चलाया जाने वाला ‘जाॅय आॅफ गिविंग’ अर्थात् ‘दान उत्सव’ अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा निर्धन, अनाथ तथा जरूरतमंद लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाती है, जिसके लिए विद्यार्थी घर-घर जाकर जरूरी समान जुटाते है।
इस बार अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों ने एक नई पहल की गई है। विश्वविद्यालय में ‘नेकी की दीवार’ स्थापित की गई है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को एक जगह उपलब्ध करवाना है जहां वे ऐसी वस्तुओं जैसे किताबें, कपड़े इत्यादि को छोड़ सकते है जो उनके इस्तेमाल में नहीं आ रही है। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने ‘जाॅय आॅफ गिविंग’ के अंतर्गत ‘नेकी की दीवार’ का शुभारंभ किया।

उन्होंने बताया कि आमतौर पर लोग घरों की सफाई के दौरान ऐसे सामान को अलग रख देते है, जोकि रोजमर्रा में उपयोग में नहीं आता लेकिन साधनों से वंचित लोगों के लिए ये सामान उपयोगी हो सकता है। इसी सोच के साथ विद्यार्थियों ने डोर-टू-डोर लोगों से ऐसे सामान देने का आग्रह किया। इस सामान में सबसे ज्यादा कपडे है। इसके अलावा, लोगों ने किताबें, खिलौने, तथा रोजमर्रा की अन्य चीजें दान में दी है।

इस मौके पर कुलप्रति ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार तथा परोपकार की भावना को लेकर विद्यार्थी जिस तरह से कार्य कर रहे है, सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके अभियान के लिए शुभकामनाएं दी तथा कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जायेगा।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. नरेश चैहान ने बताया कि ‘जाॅय आॅफ गिविंग’ विद्यार्थियों द्वारा चलाया जाने वाला एक वार्षिक अभियान है, जो वर्ष 2012 से निरंतर चल रहा है। अभियान के तहत विद्यार्थियों द्वारा इकट्ठा किया गया सामान बघोला, पलवल के ‘आंचल छाया’ अनाथालय में भेजा जाता है तथा शहर की बस्तियों, विभिन्न अनाथालयों व वद्धाश्रमों को भी जरूरत के अनुसार सामान भेजा जाता है।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ सोनिया बंसल ने बताया कि ‘जाॅय आॅफ गिविंग’ अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों में परोपकार एवं सामाजिक सरोकार की भावना पैदा करना है। हर वर्ष विद्यार्थी अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है तथा अलग-अलग सेक्टरों में डोर-टू-डोर गतिविधियां चलाते है। विद्यार्थियों द्वारा सेक्टर-7, सेक्टर-11 तथा महत्वपूर्ण जगहों पर काउंटर लगाकर भी समान एकत्रित किया है। अभियान का पहला चरण 9 से 13 नवम्बर तक चलाया गया है और दूसरे चरण को 18 व 19 नवम्बर तक चलाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा एकत्रित समान को एक दिन अनाथालय एवं वृद्धाश्रम जाकर वितरित किया जायेगा। इस दौरान विद्यार्थी वहां बच्चों तथा वृद्धजनों के साथ समय बितायेंगे तथा उनके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *