May 3, 2025

रेजिडेंट वेलफेयर कौंसिल सेक्टर-17 ने किया विधायक नरेंद्र गुप्ता व अजय गौड़ का नागरिक अभिनंदन

0
36
Spread the love

Faridabad News, 22 Dec 2019 : रेजिडेंट वेलफेयर कौंसिल सेक्टर-17 (ब्लाक-12) ने आज अशोक पार्क में नवनिर्वाचित विधायक नरेंद्र गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ व स्थानीय पार्षद छत्रपाल का नागरिक अभिनंदन किया और उम्मीद जताई कि यह सभी सेक्टर-17 के समुचित विकास के लिए भरसक प्रयास करेंगे। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि सेक्टर के छोटे-छोटे बच्चों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का गुलाब के फूल भेंट करके अभिनंदन किया। इस दौरान रेजिडेंट वेलफेयर कौंसिल के पैटर्न आर.के. चिलाना ने विधायक नरेंद्र गुप्ता को एक मांगपत्र सौंपा, जिसमें अशोक पार्क, सैंट्रल पार्क का सौंदर्यीकरण करवाना, कम्युनिटी सेंटर का जीर्णाेद्धार करवाना, क्रिकेट व फुटबाल आदि खेलों के लिए स्पोट्र्स ग्राउंड दिलवाना व कूड़ा उठाने के लिए ट्रेक्टर व ट्राली दिए की मांग रखी वहीं सेक्टर की महिलाओं ने सेक्टर में बढ़ते आवारा कुत्तों व बंदरों के आतंक पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए प्रशासन से इसका स्थाई समाधान जल्द किए जाने की मांग रखी। चिलाना ने कहा कि रेजिडेंट वेलफेयर कौंसिल फरीदाबाद के विकास मेें अपनी पूरी भागेदारी निभाएंगी। इस मौके पर फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने वेलफेयर कौंसिल द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह के लिए सभी सदस्यों व स्थानीय लोगों का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि कौंसिल द्वारा सेक्टर में व्याप्त समस्याओं का जो मांगत्र उन्हेें सौंपा है, इन सभी समस्याओं का जल्द समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदौर की तर्ज पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास करवाएंगे और इस कार्य में सभी सामाजिक संस्थाओं एवं रेजिडेंट वेलफेयर कौंसल भी बढ़चढक़र हिस्सा लें। वहीं अजय गौड़ ने भी कौंसिल द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित किए जाने पर सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है और सेक्टर-17 व फरीदाबाद को बेहतर बनाने के लिए सरकार कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेगी। कौंसिल के प्रेसीडेंट धर्मेन्द्र कौशिक व सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अशोक अरोड़ा ने कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर डी.एन. चौधरी, लोकेश शर्मा, कृष्ण कौशिक, आर.के. ढिडवाल, अशोक गौतम, अनिल मेहता, डा. पी.के. अरोड़ा, अश्वनी शर्मा, राजीव खनूजा, डी.डी. शर्मा, सी.बी. ठुकराल, पप्पू खान, वी.डी. आहुजा, एम.एल. गर्ग, गिरिराज शर्मा, सतीश परनामी, आर.के. गोयल, विष्णु गोयल, रवि शर्मा, मुकेश अरोड़ा, अनिल गांधी, प्रवीन गर्ग, जे.एम. मल्होत्रा, विजय गौड़, शिवशंकर भारद्वाज, संतोष अग्रवाल, ओ.पी.एस. चौहान सहित सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर जलपान का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने हिस्सा लिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *