May 7, 2025

शक्ति मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया 34वां विशाल भगवती जागरण

0
1258
Spread the love

Faridabad News, 06 Oct 2019 : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शक्ति मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सेक्टर 7-10 की मार्किट में 34वां विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान विधायक मूलचन्द शर्मा,निवर्तमान विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा,चेयरमेन धनेश अदलक्खा व फरीदाबाद शहर के भाजपा प्रत्याशाी नरेन्द्र गुप्ता,सेक्टर 7-10 मार्किट के प्रधान वासुदेव अरोड़ा,जागरण कमेटी अध्यक्ष किशन माटा,महासचिव अवतार मित्तल उपस्थित थे। विशाल भगवती जागरण की शुरूआत गणमान्य अतिथियों द्वारा माता की ज्योत प्रचण्ड कर की गई। इससे पूर्व पांडाल में पहुंचने पर सभी गणमान्य अतिथियों का वासुदेव अरोड़ा ने माता की चुनरी व पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर गणमान्य अतिथियों ने कहा कि माता सभी की मुरादें पूरी करें और सभी के घर में सुख-शांति का वास हो। इस मौके पर वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि माता रानी का सिमारन करने से सारे कष्ट दूर होते है और घर में घन धान्य की वृद्वि होती है। वासदुवे अरोड़ा ने कहा कि अपनी अजीविका कमाने के साथ साथ हम मां से अरदास करें कि मां हमें इतनी शक्ति दे कि हमारा जीवन भी प्रकाशमय हो ताकि हम भी जीते जी अपने जीवन को समाज, धर्म व देशहित में लगा सकें। इस अवसर पर गिरार्ज तंवर, नरेश अरोड़ा, ब्रिजेश चौधरी, पवन तंवर, हेमन्त अरोड़ा, दीपक शर्मा, सुरेश बंसल, जगदीश वर्मा, वीके उप्पल, वाई.पी भल्ला, विनोद,रणबीर चौधरी व सुरजीत सिंह इत्यादि मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *