श्याम सेवा परिवार सेक्टर 3, खाटू श्याम मंदिर की नई कार्यकारिणी का गठन

श्रद्धा, सेवा व समर्पण के नए संकल्प के साथ एक नई शुरुआत
फरीदाबाद : खाटू श्याम जी की कृपा एवं भक्तों की सहभागिता से श्याम सेवा परिवार सेक्टर 3 (खाटू श्याम मंदिर) के कार्यकारिणी चुनाव पूर्ण विधिवत एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न हुए। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के श्रद्धालु, सदस्यगण व पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। चुनाव प्रक्रिया पूर्ण लोकतांत्रिक ढंग से संपन्न हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
चुनावों के पश्चात सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें निम्न पदाधिकारी चुने गए:
प्रधान – कैलाश शर्मा, उपप्रधान मधुसूदन माटोलिया, महासचिव राकेश माहेश्वरी, सचिव राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष कैलाश जोशी,
कार्यकारिणी सदस्य अशोक मिश्रा, विमल सुरजगढिया, श्रवण सिंह चौधरी, मुकेश अग्रवाल, मनीष अत्रि, रवि मुदगिल हुई।
नवनिर्वाचित प्रधान कैलाश शर्मा ने अपने वक्तव्य में सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए सेवा का एक पवित्र माध्यम है। उन्होंने मंदिर को भक्तिमय वातावरण, नियमित सेवा कार्यों व सुव्यवस्थित प्रबंधन के माध्यम से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उनका कहना है कि यह कार्य केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे परिवार की सामूहिक निष्ठा और श्रम से संभव होगा। साथ ही उन्होंने भक्तजनों से अपील की कि वे पूर्व की भांति मंदिर से जुड़े रहें और सेवा कार्यों में सहभागिता निभाएं।
कार्यकारिणी के गठन के साथ ही पूरे क्षेत्र में उत्साह का वातावरण बन गया है। सदस्यों व भक्तों में मंदिर के भावी विकास, धार्मिक आयोजनों की निरंतरता एवं सामाजिक सेवा में गति आने की उम्मीद प्रबल हुई है।
नवनिर्वाचित टीम सेवा, श्रद्धा व समर्पण के भाव को आत्मसात करते हुए मंदिर को एक जीवंत और आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बनाए रखने हेतु कटिबद्ध है।
मंदिर प्रशासन ने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में भव्य भजन संध्या, रक्तदान शिविर, अन्न सेवा, धर्मार्थ चिकित्सा शिविर आदि जैसे सेवा कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से आयोजित किया जाएगा। यह चुनाव केवल नेतृत्व परिवर्तन नहीं, अपितु सेवा के एक नए अध्याय की शुरुआत है।
इस अवसर पर दामोदर प्रसाद, पवन वशिष्ठ, पी. एल. खंडेलवाल, सी पी शर्मा, आर पी सिंह, पवन माटोलिया, योगेश तिवारी, सुरेश अग्रवाल, पवन खैतान, अमित शर्मा, के. पी. सिंह, गोपाल बदानी, पी. एन. चौमाल, सुशील बाहेती, प्रफ़ुल्ल शर्मा, प्रमोद चोटिया, विमल खंडेलवाल, पवन शर्मा, दुर्गा प्रसाद लोचिब एवं समाज के अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।